नई दिल्ली. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में कितने क्रिकेटर उतरेंगे, बीसीसआई ने इसका ऐलान कर दिया. इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी उतरेंगे जिनमें 366 भारत के वहीं 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 3 एसोसिएट नेशन के होंगे. भारत के 318 अनकैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. आईपीएल नीलामी का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. यूएसए के अली खान और उन्मुक्त चंद सहित स्क्वॉटलैंड के ब्रेंडन मैकुलीन विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं.
आईपीएल मेगा नीलामी के लिए इस बार 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था जिसमें 1165 भारत के खिलाड़ी शामिल थे. 409 विदेशी खिलाड़ी थे. नीलामी में कई धाकड़ खिलाड़ी भी उतरेंगे जिनमें जेम्स एंडरसन, कैमरन ग्रीन, जोस बटलर, कगिसो रबाडा और भी कई ओवरसीज स्टार शामिल हैं. भारतीयों में केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सरीखे कई खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे.
Perfect 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास
204 स्लॉट खाली
आईपीएल नीलामी में 204 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी. जिसमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के खाली हैं. पंजाब किंग्स टीम ऑक्शन में सर्वाधिक सैलरी पर्स के साथ उतरेगी. पीबीकेएस के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे हैं. ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर कुल 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इस दौरान उन्होंने 558.5 करोड़ खर्च किए.
केकेआर-आरआर ने 6 खिलाड़ी किए रिटेन
मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स ने छह-छह खिलाड़ियों को रीटेन किया. पांच टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनउद सुपर जॉयंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच पांच खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व पंजाब किंग्स ने क्रमश: चार, तीन और दो खिलाड़ियों को रिटेन किया.
10 फ्रेंचाइजी 204 खिलाड़ियों पर खर्च करेंगी 641.5 करोड़
नीलामी में जिन 204 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा उनपर सभी 10 फ्रेंचाइजी मिलकर कुल 641.5 करोड़ खर्च करेंगी. इसमें 70 स्लॉट में विदेशी खिलाड़ी आएंगे. 2 करोड़ हाइएस्ट रिजर्व प्राइस है. इस ब्रेकेट में 81 खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि 27 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.50 करोड़ है वहीं 18 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखा है.
Tags: IPL, IPL Auction
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 22:20 IST