जमुई. 15 नवंबर को देशभर में जनजातीय सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह मनाई गई. जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में इसका राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं की थी. महिलाओं ने प्रधानमंत्री को लेकर अपने मन की बात कही. लोकेल 18 से खास बातचीत में महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और काफी दूर से आए हैं.
टीवी के बजाए सामने से देखना लगा अच्छा
महिलाओं ने लोकल 18 को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे पहले केवल टीवी और मोबाइल फोन पर ही देखा था. कभी सामने से देखने का मौका नहीं मिला था. जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जब प्रधानमंत्री जमुई आए, तब महिलाएं प्रधानमंत्री को सामने से देखने के लिए पहुंची. महिलाओं ने बताया कि पीएम को सामने से देखना ज्यादा अच्छा लग रहा है. इस दौरान एक महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री को सामने से देखकर बहुत खुश हैं तथा प्रधानमंत्री को जमुई जाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं कि जमुई आने का फैसला किया, तब उन्हें सामने से देख पा रहे हैं.
छोटी सी लड़की ने भी कही अपने दिल की बात
सभा में आई एक छोटी सी लड़की ने भी प्रधानमंत्री को लेकर अपने दिल की बात कही. उसने बताया कि इसके बाद भी बेहद खुश हैं और सामने से सब कुछ देखने को मिला. उसने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की भी फैन हैं. दोनों को ही देखने के लिए आई थी. गौरतलब है की जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6600 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा इस दौरान करीब 2 घंटे पीएम जमुई में ही रहे. उनकी सभा में लाखों लोग प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए पहुंचे थे.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 21:49 IST