Green Pea Farming: जहानाबाद के किसान भी मटर की खेती करते हैं और इससे अच्छी कमाई करते हैं. मटर का उपयोग आम तौर पर हरी सब्जी के रूप में की जाती है. किसान उदय चार बीघे में खेती कर रहे है. जिसमें 12 कट्ठे में मटर लगा रखा है. मौसम का साथ मिलता है तो सीजन में एक लाख से डेढ़ लाख तक की कमाई हो जाती है.
पूरी खबर पढ़ें
TRENDING NOW
मटर की इस वैरायटी की करें खेती, कम लागत में कमा सकते हैं बेहतर मुनाफा
