नवादा. नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा इलाके में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है. 10 नवंबर को मृतक प्रवीण कुमार की हत्या कर उसके शव को बाइक के साथ जला दिया गया था. पुलिस का कहना है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका और उसके एक अन्य प्रेमी ने की. दोनों ने मिलकर साजिश रचकर हत्या कर डाली. नवादा एसपी अभिनव विमान ने बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दिऔरा गांव निवासी अजय कुमार उर्फ पिंटू सिंह की बेटी भवानी कुमारी का पिछले 3 साल से मृतक से अवैध संबंध था.
मृतक प्रवीण कुमार रोह में कंप्यूटर क्लास चलाता था. तभी भवानी कुमारी उसके संपर्क में आई थी. बाद में वह अपने एक छोटे भाई के साथ नवादा न्यू एरिया मोहल्ले में आकर एक किराए के मकान में रहने लगी. इसी दौरान भवानी की दोस्ती केके अन्य युवक सुधांशु कुमार से हुई. सुंधाशु कुमार पकरीबरामा थाना क्षेत्र के आसमा गांव का रहने वाला था. दोनों लगभग एक साल से एकदूसरे के संपर्क में थे. सुधांशु को कुछ दिन पहले पता चला कि भवानी कुमारी का किसी अन्य लड़के के साथ संबंध था. उसने भवानी से प्रेमी का नाम बताने का दबाव डाला. भवानी कुमारी ने प्रवीण के साथ अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में बताया.
सुधांशु ने भवानी के ही फोन से प्रवीण से चैटिंग करनी शुरू कर दी. उसने पुराने फोटो-वीडियो भी मंगवाए. फिर सुधांशु ने प्रवीण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उसने भवानी के साथ साजिश रची. 9 नवंबर की शाम को उसने भवानी के मोबाइल से प्रवीण को व्हाट्सएप कॉल किया. उसे मिलने के लिए नवादा बुलाया. न्यू एरिया मुहल्ले पहुंचने पर उसने अपनी प्रेमिका भवानी और उसके एक नाबालिग छोटे भाई के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी. बोरे में बांधकर उसके शव को खरीदी बिगहा में ले जाकर बाइक के साथ उसे जला डाला. दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद कई अहम सुराग मिले. पुलिस ने एक-एक कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
4 लड़के 17 लड़कियां…पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, दुकान का खुला शटर, मंजर देख फटी रह गई आंखें
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने कहा, ’10 नवंबर को सुबह 8 बजे के करीब नगर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ था. एसआईटी का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर से तथ्य जुटाकर जांच की गई. जांच में पता चला कि मृतक प्रवीण कुमार का संबंध दिऔरा गांव निवासी भवानी कुमारी से थी. भवानी कुमारी अपने छोटे भाई के साथ नवादा न्यू एरिया में रहने गई तो उसकी दोस्ती सुधांशु कुमार से हुई. सुधांशु ने भवानी कुमार से प्रेम-प्रसंग के बारे में पूछा तो उसने प्रवीण कुमार के बारे में बताया. फिर सुधांशु खुद भवानी कुमारी के मोबाइल से व्हॉट्सऐप पर प्रवीण कुमार से चैट करने लगा. चैट के दौरान उसने पुराने फोटो और वीडियो मांगे. कुछ आपत्तिजनक फोटो हाथ लगे. आपत्तिजनक देखकर सुधांशु का खून खौल उठा.’
मंदिर जा रहा था सेना का जवान, पुलिस ने रुकवाई कार, कहा- ‘आगे नहीं जा सकते’, और फिर….
एसपी ने आगे बताया, ‘सुंधाशु कुमार को डर था कि कहीं प्रवीण कुमार भविष्य में वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल न करे. उसने भवानी कुमारी के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या का प्लान बनाया. भवानी कुमारी ने प्रवीण को घर पर मिलने के बुलाया था. जब प्रवीण वहां पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी गई.’
Tags: Bihar News, Nawada news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 20:57 IST