नीरज कुमार/खगड़िया. प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए श्रम संसाधन विभाग लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन कराया जाता है. ऐसे में यदि चर्चा खगड़िया जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों की करें तो बड़ी संख्या में रोजगार की तलाश कर रहे हैं. रोजगार को लेकर युवाओं की तलाश खत्म होने वाली है.
दरअसल, श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय खगड़िया के द्वारा 18 नवंबर को एक दिवसीय जॉब कैम्प लगाया जा रहा है. यह कैंप बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी भरा है. कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर के 2 बजे तक किया जाएगा. 18 से 30 साल के युवक इस जॉब कैंप में अपना भाग्य अजमा सकते हैं.
310 युवाओं को मिलेगा रोजगार
खगड़िया जिले के प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 को बताया कि एसएमओ ट्रेनी के पदों पर 200 युवाओं का चयन किया जाएगा. चयनित युवाओं को 12,600 रुपए वेतन के अलावा ओवर टाइम के भी अलग से 85 रूपए प्रति घंटे मिलेंगे. इन पदों पर मैट्रिक पास युवाओं का ही चयन किया जाएगा. जबकि दूसरा पद है ट्रेनी का है. इस पद के लिए 110 युवाओं का चयन किया जाएगा. जिसमें इंटर पास डिप्लोमा आईटीआई से लेकर अन्य कई टेक्निकल डिग्री धारी को मौका दिया जाएगा. चयनित युवाओं को 12,500 रुपए सैलरी के अलावे अन्य सारी सुविधा मिलेगी. आपको बता देे कि इस जॉब कैंप का आयोजन निजी क्षेत्र की कंपनी BSS consulting Services PVT लिमिटेड करवा रही है.
डीआरसीसी भवन में लगेगा जॉब कैंप
विभागीय जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर आयोजित इस जॉब कैंप का आयोजन डीआरसीसी भवन में किया जाएगा. जॉब कैंप में अभ्यर्थियों को अपना सीवी, सभी एकेडमिक सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ की मूल कॉपी लेकर आना है. इसके साथ ही इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
Tags: Bihar News, Employment opportunities, Job news, Khagaria news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 21:00 IST