नई दिल्ली. ऐसी बल्लेबाज़ी देखने के लिए सितारे भी जमीं पर आ जाए , समय भी थोड़ी देर के लिए ठहर जाए, और बड़े बड़े दिग्गजों के सिर सजदे में झुक जाए, कुछ ऐसा ही हुआ आज वांडरर्स के मैदान पर .मैदान का नाम वांडरर्स है तो मैदान पर कमाल और धमाल तो होगा ही , पर करिश्मा है जाएगा ऐसा किसी ने सोचा नहीं था .
बैट की धमक और बल्लेबाज़ी की चमक से नहा गया जोहेनिसबर्ग का मैदान . पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने वो कर दिखाया जो भारत के लिए कभी हुआ है नही. दो बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया , विदेशी धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बना और छक्के लगाने का एक नया अध्याय लिखा गया .
संजू – अभिषेक की विस्फोटक शुरुआत
दोनों बल्लेबाज़ अलग अलग यादों के साकेत बल्लेबाज़ी करने उतरे . संजु के साथ दो शून्य था तो अभिषेक के साथ पिछले मैच की आतिशी पारी .. फिर क्या था पहले ओवर में अभिषेक के सिर पर लगी चोट और छूटे कैच ने मानों दोनों बल्लेबाज़ों को लाइसेंस दे दिया . पहले 6 ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ने 73 रन जोड़ दिए. यानि संजु और अभिषेक ने 200 से उपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका को बैकफ़ुट पर ढकेल दिया . अभिषेक ने 36 रन का योगदान दिया .
84 गेंद पर 210 रन
संजु और अभिषेक की साझेदारी ट्रेलर थी तो सैमसन और तिलक वर्मा की साझेदारी थी पूरी फ़िल्म जिसमें एक्शन भी था ड्रामा भी और क़िस्मत कनेक्शन भी . दोनों बल्लेबाज़ों के बीच साझेदारी इतनी ख़तरनाक थी कि 14 ओवर में ना के बराबर डॉट बॉल थी . छक्को और चौकों की बौछार के बीच दोनों बल्लेबाज़ों ने इस सीरीज़ में अपना अपना दूसरा शतक पूरा किया . संजू ने 194 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए तो तिलक वर्मा ने 255 के स्ट्राइक रेट से 120 रनों की पारी खेली .
रिकार्ड बुक में जुड़ते गए पन्ने
संजु और तिलक की बीच साझेदारी में कई रिकार्ड बनते चले गए . इन दोनों के बीच 210 रनों की साझेदारी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. इस साझेदारी के दमपर भारत 283 के स्कोर तक पहुँचा जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है .इसके अलावा इस पारी में 23 छक्के लगे जो भारत के लिए एक नया रिकॉर्ड है. दोनों बल्लेबाज़ों ने एक पारी में शतक लगाया जो इससे पहले भारत के लिए कभी नहीं हुआ था. टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में तीसरी बार 200 का स्कोर पार किया . कुल मिलाकर सूर्या की कप्तानी में ये कारनामा टीम अब 10 बार कर चुकी है . कुल मिलाकर एक ऐसा मैच जिसकी यादें फैंस के ज़ेहन में हमेशा रहेगी
Tags: Abhishek Sharma, India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Tilak Varma
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 23:20 IST