पटना. त्योहारों के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. शादी के स्पेशल सीजन में ज्वेलर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्राहकों की खरीदारी में तेजी आएगी, जिससे कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिल सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय निवेश और खरीदारी के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
15 नवंबर की तरह 16 नवंबर यानी आज 24 कैरेट की कीमत 74600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 69,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 58,100 रुपए प्रति 10 ग्राम बनी हुई है.
क्या है चांदी का भाव
सोने की तरह चांदी के भाव में भी आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. फेस्टिवल के बाद अब शादियों की शॉपिंग ऑन है. चांदी 11 हजार घट कर 89000 रुपए प्रति किलो ही बिक रही है. इसी प्रकार, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 82000 रुपए प्रति किलो पर स्थिर है.
क्या है पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट
आज, पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 15 नवंबर की तरह 67,950 रुपए प्रति 10 ग्राम ही है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 56, 600 रुपए है. अभी भले ही गिरावट में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन शादियों के इक दौरान इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Tags: Bihar News, Gold late today, Gold price Hindi, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 06:53 IST