बेगूसराय : जिले के बलिया अनुमंडल के जानापुर नया टोला के छतोरा बहियार में पोखर खुदाई कार्य के नाम पर अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर माफियाओं द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत भी प्रशासन अंदेशा जताते हुए की गई है। इसको लेकर बलिया गांव निवासी विवेक कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
विवेक कुमार ने मुख्यमंत्री को दिए गए आवेदन में बताया कि बलिया प्रखंड के जानापुर के घटोरा बहियार में लघु सिंचाई विभाग से जल जीवन हरियाली के तहत पोखर में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी भी योजना बोर्ड द्वारा भी उक्त स्थल पर कोई प्रावधान नहीं किया गया है। जब योजना बोर्ड और मिट्टी की खेती के बारे में पूछा गया तो पता चला कि पोखर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इसकी मिट्टी पोखर के चारों ओर से सीनी होगी। मिट्टी अगर अधिक हो जाती है तो बगल के खेत में होगी। लेकिन यहां संदिग्ध द्वारा निजी लाभ के लिए अवैध रूप से प्रतिदिन हजारों ट्रेलर मिट्टी महज 100 रुपये में बेची जा रही है, जो लगभग एक महीने से यह धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी फोन कर दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।