- पत्रकारों को सम्मानित करने से बढ़ता है मनोबल, तिगुनी गति से पत्रकारिता में आती है गति – किरण देव यादव
- जहां न पहुंचे सरकार, वहां पहुंचे पत्रकार, की महत्ता पर किया परिचर्चा
- लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार को पुष्प माला एवं अंगवस्त्र से किया गया सम्मानित
खगड़िया सदर : जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ एवं ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन, ऐम्पा के संयुक्त बैनर तले राष्ट्रीय प्रेस दिवस मंजू वाटिका के सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संघ के संस्थापक संरक्षक किरण देव यादव ने किया।
श्री यादव ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया कर्मी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं मुबारकबाद दिया। तथा जन सुराज पार्टी के जिला महासचिव किरण देव यादव, जिला कमेटी सदस्य राजकुमार अग्रवाल, राज्य कमेटी सदस्य डॉक्टर नीतिश कुमार, जिला अध्यक्ष नरेश बादल, राज्य कमेटी सदस्य गजेंद्र निषाद ने पत्रकार संजय कर्ण, गीता यादव, जन्मजय कुमार, विक्रमादित्य, शुभम चौहान, धर्मेंद्र कुमार, अध्यक्ष सुमलेश कुमार, संरक्षक किरण देव यादव को समाजसेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
जन सुराज पार्टी के नेताओं ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। सरकार प्रशासन जनता के बीच संवाद सेतु का कार्य करता है । पीत पत्रकारिता से परहेज कर पत्रकारों को पत्रकारिता की गरिमा मर्यादा का संरक्षण करते हुए देश समाज जनहित में निर्भीकता निष्पक्षता पारदर्शिता पूर्वक कलम की धार को तेज करने की जरूरत है। ताकि लोकतंत्र संविधान देश की एकता अखंडता संप्रभुता मानवता इंसानियत को अक्षुण्ण रखा जा सके तथा समाज में आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द कायम रहे।