back to top
जिलापटनाजल्द करा लें ई केवाइसी, नहीं तो राशन कार्ड हो जाएगा रद्द,...

जल्द करा लें ई केवाइसी, नहीं तो राशन कार्ड हो जाएगा रद्द, जानें कब तक है समय

सीतामढ़ी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को ई-केवाईसी करना जरूरी है. ई केवाईसी कराए जाने की आख‍िरी तिथि अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. बता दें क‍ि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में अभी तक 2 लाख 23 हजार 375 लाभुकों ने ईकेवाईसी नहीं कराया है.

जिले में कुल एक लाख 51 हजार 118 राशनकार्ड है. इसमें 6 लाख 3 हजार 714 लाभुक है. इसमें से अभी तक कुल 3 लाख 80 हजार 339 लाभार्थियों ने ही केवाईसी कराया है, जो कुल लाभार्थी का 63 फीसदी है. इसको लेकर एसडीओ अविनाश कुणाल ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी कार्डधारी अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपना ई केवाईसी निश्चित रूप से कर लें. निर्धारित समय तक ईकेवाईसी नहीं कराने वालों का नाम राशन कार्ड से सरकार द्वारा हटाया जा सकता है.

ई-केवाईसी पूरी नहीं होने पर क्‍या होगा 

यदि ई-केवाईसी समय सीमा तक पूरी नहीं की जाती है, तो राशन कार्ड धारक को चावल और चीनी नहीं मिल सकती. राशन कार्ड धारक का नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है.  इससे उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजना का खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित होना पड़ सकता है.

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में कुल एक लाख 51 हजार 118 राशन कार्ड है. इसमें कुल लाभार्थियों की संख्या 6 लाख 3 हजार 714 है. इसमें से अभी तक कुल 3 लाख 80 हजार 339 लाभार्थियों ने केवाईसी कराया है. जो कुल लाभार्थी का 63 फीसदी है. शेष 37 फीसदी लाभुकों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है.

भारत सरकार से प्राप्त निर्देश एवं सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारी के सभी सदस्यों का केवाईसी कराया जाना एकदम जरूरी है. ई केवाईसी लाभुकों की पहचान की एक तकनीकी प्रक्रिया है, जिसमें लाभुकों के बायोमेट्रिक आंकड़ों के माध्यम से उसकी पहचान आधार में मौजूद आंकड़ों से सत्यापित की जाती है.

वैसे राशन कार्डधारी जो आजीविका एवं अन्य कार्य से राज्य के बाहर रह रहे हैं. वह भी राशन कार्ड का ई केवाईसी देश में कहीं भी कर सकते हैं. इसके लिए अब लाभार्थियों को अपने मूल राज्य में रहने की आवश्यकता नहीं है. ई केवाईसी की सुविधा पूरे देश में उपलब्ध है. वे अपने निवास स्थान के निकट के जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर निशुल्क ई केवाईसी कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं.

Edited by Vandanaa Bharti

Tags: Local18, Ration card

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
36 ° C
36 °
36 °
43 %
5.3kmh
73 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें