नई दिल्ली. बड़े बड़े शॉट्स खेलने वाले टी-20 में अक्सर महफिल लूट ले जाते है, चौके छक्के लगाने वाले सुर्खियों में रहते है, पर उन गेंदबाजों को कम ही याद किया जाता है जो इस तोड़ फोड़ करने वाले बल्लेबाजों को आउट करते है उनको रन बनाने से रोकते है और मैच जिताने में ज्यादा बड़ा रोल निभाते है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में दो-दो शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की चर्चा हो रही है पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की कोई बात भी नहीं कर रहा.
वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया को सीरीज जिताने में बड़ा रोल अदा किया, बड़ी शांति के साथ अपना काम अंजाम दिया पर कोई क्रेडिट उनको नहीं मिला. सीरीज में कई महत्वपूर्ण स्पेल फेंकने वाले वरुण ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए पर उनका प्रदर्शन तिलक वर्मा और संजु की बल्लेबाजी के सामने की छुप सा गया.
सीरीज के स्पिन सरताज है वरुण
मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 इंटरनेशनल बाइलेटरल सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि देश के दो बड़े धुरंधरों के नाम दर्ज थी. जिसमें रविचंद्रन अश्विन और युवा स्टार रवि बिश्नोई का नाम शामिल है. इन दोनों गेंदबाजों ने भारत की तरफ से बाइलेटरल सीरीज में क्रमशः 9-9 विकेट चटकाए थे. इस सीरीज में वरुण ने कुल 12 विकेट लिए जो एक रिकॉर्ड है. पहले टी20 मैच में उन्हें तीन सफलता हाथ लगी थी, जबकि दूसरे में वह 5 विकेट प्राप्त करने में कामयाब हुए थे. अब तीसरे टी20 में उन्होंने दो विकेट चटकाए हैं. चौथे मैच में भी वरण को दो विकेट मिले.
साइड स्पिन की जगह ओवर स्पिन
2021 में टीम से बाहर होने के बाद वरुण ने साइड स्पिन की जगह गेंद को ओवर स्पिन कराने में बहुत मेहनत की. वरुण ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ज्यादा ओवरस्पिन गेंदबाजी की उसमें हवा में अधिक स्सेपिन और पिच से तेज़ उछाल और टर्न पैदा जिसके लिए अफ्रीकी बल्लेबाज तैयार नहीं थे. वरुण दो साल से लगातार इस तरह की गेंदबाजी पर काम कर रहे थे जिसका उनको फायदा मिला.
Tags: India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Varun Chakravarthy
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 16:08 IST