नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, इसको लेकर हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच रोमांचक जंग है. दोनों पेसर तीसरे सीमर के तौर पर दौड़ में शामिल हैं. 10 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हर्षित के बारे में कहा जा रहा है कि वह लगातार 140kmph की रफ्तार से अधिक की गति और अच्छी उछाल हासिल करने की क्षमता के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित किया है.
पर्थ के वाका मैदान पर भारत के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा (Harshit Rana) ने कई मौकों पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. दूसरी ओर भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने कर्नाटक के इस खिलाड़ी के साथ काफी समय बिताया जिन्होंने हाल ही में मैकाय और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘ए’ सीरीज के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. प्रसिद्ध को दो टेस्ट खेलने का अनुभव है और अच्छा उछाल हासिल कर सकते हैं.
VIDEO: तेरी टीम में जगह नहीं… तू वापस जा, ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने बाबर आजम को सरेआम किया बेइज्जत
दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकते हैं शमी
इस बीच मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा सीरीज के दूसरे हाफ में ही हो सकता है. चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें. जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो.
तब बंगाल के लिए उपलब्ध रहेंगे शमी
मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का चयन कल किया जाएगा. अगर शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं जाते हैं तो मेरा मानना है कि वह बंगाल के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ यह समझा जाता है कि चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दी से जल्दी टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. हालांकि एक साल बाद प्रतिस्पर्धी मैच में उतरे शमी ने इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह पर्थ में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
Tags: India vs Australia, Prasidh krishna
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 19:23 IST