गोपालगंज. जिले के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. खुरपका-मुंहपका से बचाव के लिए पशुओं के टीकाकरण की तिथि अब बढ़ा दी गई है. जिन पशुओं को यह टीका अब तक नहीं लग पाया है, उन्हें अब 25 नवंबर विभाग के कर्मी टिका लगाएंगे.
बता दें कि टीकाकरण का यह अभियान बीते 23 अक्टुबर से ही शुरू हुआ, जिसकी अंतिम तिथि 11 नवंबर तक थी. लेकिन बीच में दीपावली, छठ को लेकर टीकाकरण की गति धीमी हो गई और जिले के सभी पशुओं को टिका नहीं लगाया जा सका. इसको लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने विभाग को पत्र लिखकर अवधि विस्तार की मांग की थी. विभाग मुख्यालय ने 25 नवंबर तक लक्ष्य पुरा करने का निर्दश दे दिया है.
गोपालगंज में 3.38 लाख पशुओं को लगना है टीका
पशुपालन विभाग ने गोपालगंज जिले में तीन लाख 38 हजार पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग मुख्यालय ने 11 नवंबर तक का मौका दिया था लेकिन अब स्थिति को बढ़ाकर 25 नवंबर तक किया है. 25 नवंबर तक लक्ष्य पूरा करने में विभाग के अधिकारी को कर्मी जुट गए हैं
जिले भर में 200 वैक्सीनेटर कर रहे काम
पशुपालन विभाग की ओर से जिले भर में 200 वैक्सीनेटर प्रतिनियुक्त हैं, जो घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगा रहे हैं. प्रत्येक पंचायत में एक- एक वैक्सीनटर प्रतिनियुक्त किया गया है. विभाग के अधिकारी व कर्मी लक्ष्य पुरा करने में लगे हैं. जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में भारतीय पशु रोग नियंत्रण अभियान के तहत खुरपका-मुंहपका से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 21:42 IST