back to top
जिलापटनाअश्विन को रोकने के लिए स्मिथ ने बनाई खास रणनीति, बोले- भारतीय...

अश्विन को रोकने के लिए स्मिथ ने बनाई खास रणनीति, बोले- भारतीय स्पिनर के सामने बैटिंग करते समय…

नई दिल्ली. आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कई बार अपना शिकार बना चुके हैं. स्मिथ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दिग्गज का कहना है कि वह अश्विन के खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना चाहते हैं. अश्विन ने पिछली सीरीज में स्मिथ को तीन बार आउट किया था. इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को दो बार आउट किया था. स्मिथ इस दौरान अश्विन के खिलाफ सिर्फ 22 रन ही बना सके थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट होना पसंद नहीं है. वह हालांकि बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसकी योजनाएं शानदार होती है. कुछ ऐसे मौके आए जब वह मुझ पर दबदबा बनाने में सफल रहा. एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) में मैं सक्रिय रवैया अपनाकर उस पर हावी होने में सफल रहा. ऐसे में मेरे लिए यह अहम है कि उसके खिलाफ सक्रिय बल्लेबाजी कर के उसे लय हासिल और उस तरह से गेंदबाजी नहीं करने दे जिस तरह से वह चाहता है.’

IND vs AUS: टीम इंडिया में हुई युवा बल्लेबाज की सरप्राइज एंट्री, शमी को लेकर हड़बड़ी में नहीं है बीसीसीआई

Perfect 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ सफल होने की जताई उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया में आर अश्विन (R Ashwin) का टेस्ट गेंदबाजी औसत 42.15 है जबकि उनका घरेलू औसत 21.57 है. स्मिथ को उम्मीद थी कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में वह 38 साल के गेंदबाज के खिलाफ शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहेंगे.  तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने स्मिथ के खिलाफ कुछ योजनाएं बनाई है. अश्विन ने ‘चैनल सेवन’ से कहा था, ‘स्टीव स्मिथ स्पिन के खिलाफ एक खिलाड़ी के रूप में विशेष रूप से आकर्षक हैं. उनके पास एक अनूठी तकनीक है, यहां तक कि तेज गेंदबाजी को खेलने की भी. लेकिन स्पिन के मामले में मुझे लगता है कि वह अच्छी रणनीति और अच्छी तैयारी के साथ आया था और हां, वह इसे किसी भी परिस्थिति में लागू करता था. और पिछले कुछ वर्षों में मैंने इसे समझने के तरीके और साधन खोज लिए हैं.’

स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन से 315 रन दूर
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी स्मिथ ने कहा, ‘अश्विन का मुकाबला करते समय आपको मानसिक चुनौती से निपटना होता है. सीरीज की शुरुआत में अगर कोई एक दबदबा बनाने में सफल रहा तो वह हावी हो सकता है.’ 35 साल के स्मिथ 10,000 टेस्ट रन से 315 रन दूर हैं. वह भारत के खिलाफ सीरीज में अपनी पसंदीदा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी में वापसी करेंगे. स्मिथ ने पिछले चार टेस्ट में पारी का आगाज किया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, R ashwin, Steve Smith

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें