पटना : बिहार सरकार का ऑनलाइन अटेंडेन्स ऍप्लिकेशन e-shikshakosh के ऑनलाइन उपस्थित के ट्रॉयल में e-shikshakosh का सर्वर पूरी तरह से टॉय टॉय फीस हो गया, शिक्षकों का अटेंडेन्स बिल्कुल भी नही बन सका।
दरअसल राज्य में सरकारी प्राइमरी से प्लस टू स्कूलों के सभी कोटि के तकरीबन छह लाख शिक्षकों की मोबाइल एप्प से ऑनलाइन हाजरी का ट्रायल मंगलवार 25 जून 2024 से शुरू हुआ जिसमें मोबाइल एप्प से शिक्षकों की हाजरी उनके फोटो के साथ दर्ज करना प्रारम्भ किया लेकिन बिहार सरकार का ऑनलाइन अटेंडेन्स ऍप्लिकेशन e-shikshakosh का सर्वर पूरी तरह से टॉय टॉय फीस हो गया, लाखों शिक्षकों का अटेंडेन्स नही बन सका, शिक्षक घंटों से अपना अटेंडेन्स बनाने में लगे रहे और एप्लिकेशन लोड नही हो रहा था, चकरी घूमती चली जा रही थी, अंत में शिक्षकों ने थक हार कर एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर फिर से इंसटाल किया, मोबाइल रीस्टार्ट किया लेकिन रिजल्ट वही रहा। एक शिक्षक अमलेन्द्र कुमार ने अपनी आपबीती कुछ इस तरह से बताया-
सुनिए उन्होंने क्या कहा : साथियों, बहुत हीं दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि, कल 4 बजे सुबह का अलार्म लगाकर सोया, ताकि समय से पहले स्कूल पहुँच सकूँ और 6 बजे स्कूल पहुँच भी गया, सोचा की 6 बजे से e-shikshakosh पर ऑनलाइन अटेंडेन्स बनाना शुरू करूँगा तो, शायद साढ़े 6 बजे तक अटेंडेन्स बन जाए, लेकिन 7 बजे तक अटेंडेन्स नही बन सका, लॉगिन तक नही हो रहा है, एप्पलीकेशन के द्वारा अलग-अलग लोगों के मोबाइल में अलग-अलग रेस्पॉन्स मिल रहा है, धन्य है बिहार सरकार और सरकार का ट्रायल e-shikshakosh application… 🙏🙏
तो ये है बिहार के e-shikshakosh ऑनलाइन अटेंडेन्स एप्लिकेशन का हाल, दरअसल बिहार में इस तरह के कोशिश होते रहे हैं लेकिन सरकार प्रोजेक्ट तैयार करती है, वेबसाइट और एप्लिकेशन भी बना जाता है लेकिन सर्वर पर पैसा खर्च नही करती जिसका नतीजा यह हित है कि जब एकसाथ अधिकाधिक संख्या में यूजर एप्लिकेशन को ओपन करने लगते हैं तो सर्वर क्रेस हो जाता है e-shikshakosh application के साथ भी ऐसा हैं हुआ है।