वैशाली में शराब पकड़ने वाले ही शराब चोरी के आरोप में गिरफ्तार. एसपी हर किशोर राय ने दारोगा सहित 7 पुलिसकर्मियों को भेजा जेल.
हाजीपुर. वैशाली एसपी हर किशोर राय के कार्यकाल में न तो अपराध करने वाले अपराधियों की खैर है और न ही गलत करने वाले पुलिसकर्मियों को राहत है. इसी कड़ी में वैशाली एसपी ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है और सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला जब्त शराब को बेचने या पीने के लिए रखने के आरोप का है. एसपी के निर्देश पर 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सबसे खास बात यह है कि जिन पुलिसकर्मियों को एसपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है उन पुलिसकर्मियों को शराब की छापेमारी के लिए ही नियुक्त किया गया था.
इस बारे में एसपी हर किशोर राय ने बताया कि शराब निर्माण से लेकर शराब के भंडारण और बिक्री को रोकने के लिए जिले में 6 ALTF यानी एन्टी लिकर टास्क फोर्स तैनात है. जिसमें से महुआ अनुमंडल क्षेत्र में ALTF-3 की प्रतिनियुक्ति की गई है, लेकिन इनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन लोगों से जब्त शराब में से कुछ शराब को अपने पास रख लिया जा रहा है. जिसके बाद महुआ एसडीपीओ और महुआ थाना की एक टीम ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के आवास पर छापेमारी की, जहां से 32 लीटर देशी शराब जब्त की गई.
जब्त शराब में से 1 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. इसके बाद एसपी ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक महिला सिपाही,एक प्रशिक्षु सिपाही, तीन होमगार्ड जवान और पुलिस गाड़ी का एक चालक शामिल हैं. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि, एसपी ने इससे पहले भी 12 से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 20:25 IST