- पूल निर्माण को लेकर फरकियावासी आर पार की निर्णायक लड़ाई आगामी आंदोलन जल समाधि लेंगे – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के बैनर तले हथवन पंचायत के बनरझूला घाट पर कोसी नदी पर पूल सह सड़क निर्माण को लेकर जल सत्याग्रह धरना प्रदर्शन सभा किया गया जिसका नेतृत्व एवं अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
जल सत्याग्रह आंदोलन में पूल सड़क निर्माण करने एवं नदी घाटी पानी मानव जीवन बचाने के सवाल को लेकर गगनभेदी नारे लगाये। सभा को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि यदि पूल सड़क निर्माण होता है तो फरकिया का सर्वांगीण विकास हो जाएगा। सैकड़ो गांव के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। फरकिया में रहने वाले गर्भवती महिलाएं रोगियों का आवागमन की व्यवस्था नहीं होने के कारण पूल सड़क के अभाव में असमय मौत हो जाती है।
सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि शासन प्रशासन जल्द बनरझूला घाट का स्थलीय जांच कर डीपीआर बनाकर सरकार को भेजें एवं सरकार स्वीकृति प्रदान कर पूल निर्माण प्रक्रिया चालू करें अन्यथा आगामी आंदोलन जल समाधि आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार सरकार एवं प्रशासन की होगी।
फरकिया मिशन के सचिव लालमणि सदा, मो नसीम जावेद, गिरीश यादव, बोलबम यादव, सरपंच सुनील यादव, फंटुस यादव, निरंजन कुमार राम, राजेश यादव, गंगा सागर साह, चंदेश्वर यादव, चमरू यादव, लूचो यादव, उमेश यादव, सुरेंद्र यादव, वकील यादव, कुंदन पंडित, बेचो राम, उदमी यादव वकील सदा, सीता देवी, रंजू देवी,हीना देवी, सत्यनारायण यादव आदि सैकड़ो फरकिया वासी ने पूल सड़क निर्माण के सवाल को लेकर समर्थन एवं एकजुटता का इजहार किया एवं एक स्वर में कहा कि पूल सड़क का निर्माण जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।