वैशाली: एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला, इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है. हर साल अनोखे अनुभवों के लिए पहचाने जाने वाले इस मेले में इस बार चार धाम यात्रा के प्राकृतिक दृश्य को दर्शाया गया है.
चार धाम का अनुभव सिर्फ ₹50 में
सोनपुर मेला के घोड़ा बाजार के सामने बनाए गए चार धाम के इस अद्भुत पंडाल में आप सिर्फ ₹50 में यात्रा का अनुभव कर सकते हैं. यात्रा की शुरुआत 15 फीट के भव्य शिवलिंग से होती है, जिसके बाद गुफा के अंदर प्रवेश करते ही यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यह दृश्य उन लोगों के लिए खास है जो आर्थिक कारणों से वास्तविक चार धाम यात्रा नहीं कर पाते.
एक महीने में तैयार हुआ पंडाल
इस भव्य पंडाल को बनाने के लिए पटना जिले के दानापुर के विशेषज्ञों ने मेहनत की है. पंडाल को तैयार करने में करीब एक महीने का समय लगा, जिसमें रोज़ाना 15-20 लोग काम कर रहे थे. इस अनोखी संरचना को बनाने में लगभग 30 लाख रुपए का खर्च आया है.
सुबह से रात तक भारी भीड़
यह आकर्षण सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है, जहां भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सोनपुर मेला में पहली बार ऐसा अनुभव प्रस्तुत किया गया है, जो हर किसी को लुभा रहा है.
सभी के लिए यादगार अनुभव
चार धाम यात्रा के आयोजनकर्ता रजनीश कुमार ने बताया कि यह नजारा विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो चार धाम यात्रा पर नहीं जा सकते. उन्होंने कहा, हमने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि लोग कम खर्च में चार धाम का एहसास कर सकें.
मेले का अन्य आकर्षण
सोनपुर मेला हर साल नए-नए नवाचारों के लिए मशहूर है. जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इसकी तैयारी दो महीने पहले ही शुरू कर दी थी. इस बार चार धाम यात्रा के साथ अन्य पारंपरिक आकर्षण भी मेले को खास बना रहे हैं. सोनपुर मेले में आने वाले लोग इस अद्भुत अनुभव को देखकर इसे लंबे समय तक याद रखेंगे. यह प्रयास न केवल मेला घूमने वालों के लिए खास है, बल्कि इसे सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 17:34 IST