UP Police Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में इन दिनों यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हो चुकी है. इसके नतीजे भी आ चुके हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल की कुल 60,244 पदों पर भर्तियां होनी हैं. लिखित परीक्षा में पास कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अब आगे के डीवी (DV Round) और पीएसटी राउंड (PST) के लिए बुलाया जाएगा. इनमें से चयनित होने वाले अभ्यर्थी ही यूपी पुलिस भर्ती के अंतिम राउंड पीईटी तक पहुंचेंगे. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि पीएसटी और पीईटी के अलावा डीवी राउंड क्या होता है और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं.
UP Police Bharti 2024: दिसंबर में होना है डीवी राउंड
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए डीवी राउंड यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड काफी अहम माना जाता है. लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होती है. सबसे पहले उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद उसकी शारीरिक मानक परीक्षा (PST) होगी. डीवी राउंड और पीएसटी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होने वाले हैं. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही सबसे अंतिम राउंड, यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा.
UP Police Bharti Documents: डीवी राउंड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान सही डॉक्यूमेंट्स नहीं होने पर या सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स न होने पर उम्मीदवारों का चयन रद्द कर दिया जा सकता है. इसलिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि डीवी राउंड के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज साथ में हों. नीचे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची दी गई है:
फोटो युक्त आईडी कार्ड: जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि.
अटेस्टेड फोटो आईडी की एक कॉपी: किसी A ग्रेड अधिकारी से सत्यापित.
निवास प्रमाण पत्र: यूपी का निवास प्रमाण पत्र रख लें.
जाति प्रमाण पत्र: आरक्षित वर्ग (OBC, SC, ST) के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र और उसकी अटेस्टेड कॉपी.
हाईस्कूल प्रमाण पत्र और मार्कशीट: ऑरिजनल और अटेस्टेड फोटो कॉपी.
इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र और मार्कशीट: ऑरिजनल और अटेस्टेड फोटो कॉपी.
अन्य प्रमाण पत्र:
अगर आप प्रादेशिक सेना में हैं, तो दो साल की सेवा का प्रमाण पत्र.
एनसीसी प्रमाण पत्र, अगर आपके पास हो.
सभी दस्तावेज समय से पहले तैयार कर लें और अटेस्टेशन सुनिश्चित करें ताकि वेरिफिकेशन के दौरान कोई समस्या न हो.
Tags: Govt Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 18:54 IST