Syed Mushtaq Ali Trophy Harpreet Brar: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हरप्रीत बरार ने दमदार प्रदर्शन किया है. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में भी पंजाब के लिए खेलते हैं. हरप्रीत ने सैयद मुश्ताक अली 2024 टूर्नामेंट के एक मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. यह मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया था. लेकिन पंजाब ने सुपर ओवर में मिजोरम को हरा दिया. पंजाब और मिजोरम के बीच यह मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला गया.
दरअसल मिजोरम ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. इस दौरान मोहित जांगड़ा ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. अग्नि चोपड़ा ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 34 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बनाए थे. टीम संकट में थी. लेकिन हरप्रीत ने कमाल दिखाते हुए मैच ड्रॉ करवा दिया. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 23 रन बनाए. हरप्रीत ने 3 छक्के और 1 चौका लगाया.
पंजाब ने सुपर ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत –
हरप्रीत की दमदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए. इसके बाद रमनदीप सिंह ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने 5 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी.
हरप्रीत को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब ने खरीदा –
हरप्रीत ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. वे आईपीएल 2019 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. उनकी 2019 में सैलरी 20 लाख रुपए थे. इसके बाद यह 2022 में बढ़कर 3.80 करोड़ रुपए हो गई थी. लेकिन 2025 के ऑक्शन में सैलरी घट गई. पंजाब ने मेगा ऑक्शन से पहले हरप्रीत को रिलीज कर दिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.
हरप्रीत को मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भी खरीदना चाहती थी. लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी मार ली.
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Auction: IPL के बाद अब वीमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन, जानें कब और कहां होगा आयोजन