बेतिया. बेतिया के सिरसिया थना क्षेत्र के जिनवलिया में 25 साल के आसिफ हुसैन की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.पुलिस के मुताबिक बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान पिता ने सुपारी देकर आरिफ की हत्या करवाई थी. पुलिस ने बताया कि आसिफ की हत्या डबल फेयर में हुई थी. पुलिस ने गर्लफ्रेंड के पिता रवि गुप्ता समेत चार लड़कों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपी नाबालिग हैं.
बेतिया एसपी डॉ.शौर्य सुमन ने बताया, ‘आसिफ का रवि गुप्ता की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस अफेयर के अलावा, उसका एक अन्य लड़की से भी अफेयर चल रहा था. रवि गुप्ता को इसकी जानकारी लगी तो उसने दूसरी प्रेमिका के प्रेमी से संपर्क किया.उसके साथ मिलकर आसिफ की हत्या की प्लानिंग की. प्लान के तहत 29 सितंबर को आरोपी लड़के ने आसिफ को फोन किया और उसे बस स्टैंड के पास अपनी गर्लफ्रेंड के रूम पर बुलाया.’
आसिफ वहां अपनी बाइक से पहुंचा. रूम में पहले से ही तीन लोग मौजूद थे. जैसे ही आसिफ वहां पहुंचा, आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने शव को उसी की बाइक पर लादा.फिर सिरसिया थाना क्षेत्र के जिनवलिया के पास झाड़ी में शव फेंक दिया था. शव में आग लगा दी ताकि पहचान न हो सके.
बेसमेंट में युवक के साथ बैठी थी लेडी डॉक्टर, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख उड़ गए होश
आरोपी ऐसे आए पकड़ में
30 सितंबर को सिरसिया थाने पुलिस आसिफ की लाश मिली. सदर SDPO विवेक दीप मौके और FSL टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. शव की पहचान नहीं हो सकी. 29 नवंबर को थाना अध्यक्ष सिरसिया को सूचना मिली मृतक आसिफ के पिता संतघाट माधवी नगर निवासी अनवर आलम दो आरोपियों को पकड़े हुए हैं. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस छापेमारी कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार की.
Tags: Bihar News, Bihar police, Shocking news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 20:03 IST