back to top
जिलापटनाAnshul Kamboj emotion after CSK buy him at 3 crore and 40...

Anshul Kamboj emotion after CSK buy him at 3 crore and 40 lakhs at IPL 2025 Mega Auction Watch video

Anshul Kamboj Reaction On CSK Buy Him: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन बड़ा ही शानदार रहा. ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 120 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे. कुछ खिलाड़ियों की करोड़ों में बोली लगी, तो कुछ लाखों तक की सीमित रहे. हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोई खरीदार ही नहीं मिला. 

मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 20 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भी शामिल रहे. अंशुल को चेन्नई ने 3.40 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. इस कीमत में चेन्नई के साथ जुड़ने के बाद अंशुल खुशी से हवा में उछल पड़े. 

चेन्नई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अंशुल कंबोज बस में कुछ खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चेन्नई की टीम अंशुल को 3.40 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदती है, वैसे ही वह खुशी से उछल पड़ते हैं. बस में उनके साथ मौजूद खिलाड़ी तेज-तेज ‘3 करोड़ 40 लाख’ बोलने लगते हैं. यहां देखें वीडियो…


पिछले सीजन मुंबई इंडियंस का थे हिस्सा

बता दें कि अंशुल पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में मुंबई इडियंस का हिस्सा थे. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए ही आईपीएल डेब्यू किया था. अंशुल ने मुंबई के लिए कुल 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके थे. उनका आईपीएल करियर सिर्फ 3 मैचों का है. 

रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट लेकर लूटी थी महफिल

हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी 2024 में केरला के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 10 विकेट झटके थे. उन्होंने पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. 

अंशुल कंबोज का करियर 

अंशुल अब तक अपने करियर में 19 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास की 32 पारियों में उन्होंने 57 विकेट चटका लिए हैं और 26 पारियों में 368 रन बना लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए की 15 पारियों में उन्होंने 23 और टी20 की 19 पारियों में 21 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Team India New Jersey: BCCI ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी से उठाया पर्दा, जानें इसके सबसे बड़ी खासियत



पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
36 ° C
36 °
36 °
43 %
5.3kmh
73 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें