back to top
जिलापटनाIn UP jowar and millet procurement is on record check figures here...

In UP jowar and millet procurement is on record check figures here CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार धान की तरह ही ज्वार की खरीद भी तेजी से करा रही है. अभी तक 88.75% लक्ष्य हासिल कर 52 करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों को भुगतान की गई है। सरकार ज्वार की एमएसपी बढ़ाकर किसानों को सहारा दे रही है.

योगी सरकार श्री अन्न किसानों के साथ भी संबल बनकर खड़ी है. योगी सरकार के निर्देशन में धान की तरह ही ज्वार खरीद भी खूब की जा रही है. योगी सरकार के नेतृत्व में ज्वार खरीद में अब तक 88.75 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. 3,503 किसानों से 17,749.25 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक 5,904.55 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी.

सरकार के प्रयासों से इसमें निरंतर बेतहाशा हो रही है. सरकार ने अब तक ज्वार किसानों को 52.13 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया है. वर्ष 2024-25 के लिए ज्वार खरीद चल रही है. इस वर्ष 20 हजार मीट्रिक टन खरीदारी का लक्ष्य है. लक्ष्य के सापेक्ष 88.75 फीसदी क्रय कर लिया गया है. अब तक (28 नवंबर) 3,503 किसानों से 17,749.25 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हो चुकी है. इस एवज में सरकार ने 52.13 करोड़ रुपये से अधिक भुगतान कर दिया है.

बाजरा खरीद में भी तेजी

पिछले वर्ष (2023-24) तक इस अवधि में 22 जनपदों में 5,904.55 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई थी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 11,844.7 मीट्रिक टन से अधिक की खरीद की जा चुकी है.योगी सरकार की देखरेख में बाजरा खरीद भी तेजी से चल रही है. अब तक 248 क्रय केंद्रों से खरीद की जा चुकी है. प्रदेश के 8,031 किसानों से 42,732.65 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई है. इस एवज में बाजरा किसानों को 103 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया गया है.

इन जिलों में हो रही है खरीदारी

बाजरा खरीद भी निरंतर जारी है.श्रीअन्न को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है. ज्वार मालदांडी का 3,421 रुपये, ज्वार (हाइब्रिड) का 3,371 रुपये, बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,625 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, फतेहपुर में बाजरा की खरीद हो रही है. वहीं, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मिर्जापुर व जालौन में ज्वार की खरीद हो रही है.

यह भी पढ़ें- 

एग्रीकल्चर फील्ड में हैं बहुत संभावनाएं, सीएम योगी ने कृषि क्षेत्र को लेकर कहीं ये बड़ी बात

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें