मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की रेलवे स्टेशन पर एक 18 वर्षीय युवती उदास बैठी हुई थी. स्टेशन पर मौजूद रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारिय ने युवती को भरोसे में लेकर उससे पूछताछ की. प्रेम में मिले धोखा से नाराज युवती जिंदगी से नाता तोड़ने के इरादे से वहां आई थी. युवती तुर्की थाना क्षेत्र के गोरीगमाडीह की रहने वाली है. उसका गांव के ही राहुल कुमार पिता दिनेश साह से पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
युवती ने बताया ‘गांव के ही राहुल कुमार नामक लड़का से दो साल से प्रेम-प्रसंग है. गुरुवार को राहुल ने मुझे अपने घर बुलाया. रात बारह बजे मुझे साथ रखा. मेरे साथ गलत काम किया. उसके बाद बोला कि मेरे परिवार वाले स्वीकार नहीं करेंगे,तुम चली जाओ.’ मैं सुबह होते ही तुर्की रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई.’ युवती ने बताया कि अब उसके परिवारवाले भी नहीं रखना चाहते है. रेलवे कर्मचारी के तत्परता से युवती का जान बच गई है. युवती को तुर्की थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
पूरे मामले पर तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लड़की के परिजनों के हवाले कर दिया है.
इधर, मुंगेर में 10 माह पहले शादी करने वाले कपल की प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया. दो दिन पूर्व प्रेमी से पति बने युवक ने जिंदगी से नाता तोड़ लिया था. अपनी पति के वियोग में दो दिन बाद पत्नी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनो के परिजन एकदूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूरा मामला मुंगेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र का है. पति के चिता की अभी ठंड भी नहीं हुई थी कि पत्नी ने भी पति के मौत के महज दो दिन बाद दुनिया छोड़ दी.थाना क्षेत्र के पश्चिमी अजीमगंज निवासी टुनटुन विश्वकर्मा की बेटी प्राची ने घर से एक किलोमीटर दूर हटिया चौक निवासी शंभू विश्वकर्मा के पुत्र उज्जवल विश्वकर्मा से 9 माह पूर्व घरवालों के विरोध के बावजूद लव मैरिज की थी.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 22:34 IST