back to top
जिलापटनाJharkhand won 20 over match before 5 over against Arunachal Pradesh in...

Jharkhand won 20 over match before 5 over against Arunachal Pradesh in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Ishan Kishan 9 six and 5 fours

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Jharkhand Vs Arunachal Pradesh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में झारखंड ने रन चेज करते हुए सिर्फ 4.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. टीम को जीत दिलाने में ईशान किशन ने अहम योगदान निभाया. ईशान ने 9 छक्के और 5 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

टूर्नामेंट में ग्रुप सी का मुकाबला अरुणाचल प्रदेश और झारखंड के बीच खेला गया. मुकाबले में झारखंड को जीत के लिए 94 रनों का लक्ष्य मिला था. रन चेज करते हुए झारखंड ने 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली. 

टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ईशान किशन ने धुआंधार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 77* रनों की पारी खेली. ईशान का स्ट्राइक रेट 334.78 का रहा. इस दौरान ईशान के साथ क्रीज पर मौजूद उत्कर्ष सिंह ने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. 

फ्लॉप हुई अरुणाचल प्रदेश की टीम

मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम सिर्फ 20 ओवर में 93 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए नंबर 11 पर खेलने वाले अक्षय जैन ने सबसे बड़ी 14 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले. टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इस दौरान झारखंड के लिए अनुकुल रॉय ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने 4.3 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए जीत अपने नाम कर ली. 

झारखंड ने जीता तीसरा मैच 

झारखंड ने तीसरा मैच जीतकर ग्रुप सी में खुद को दूसरे पायदान पर काबिज कर लिया है. अब तक झारखंड ने चार मैच खेले हैं. अभी टीम को तीन मैच और खेलने हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच विराट कोहली के बैग से निकली कुल्हाड़ी और तलवार! वीडियो कर देगा हैरान

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें