back to top
जिलापटनासाइक्‍लोन फेंजल: 90 KM की रफ्तार से भारत से टकराएगी तबाही, IMD...

साइक्‍लोन फेंजल: 90 KM की रफ्तार से भारत से टकराएगी तबाही, IMD का रेड अलर्ट, चेन्‍नई में 13 फ्लाइट्स कैंसल – Bay of Bengal Cyclone Fengal 90 kilometer Speed Landfall IMD Red Alert 13 Flights Cancelled Chennai Airport

नई दिल्‍ली/चेन्‍नई. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फेंजल अब प्रचंड रूप धारण कर चुका है. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. साइक्‍लोन के तमिलनाडु और पुडुचरी के तटों से टकराने की आशंका है. साइक्‍लोन फेंजल 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवा के साथ तट से टकराएगा. लैंडफॉल के बाद इसकी प्रचंडा में कमी आने की संभावना जताई गई है. IMD ने साइक्‍लोनिक स्‍टॉर्म के प्रभाव के चलते भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए हैं. प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ ही प्रशासन को भी सजग और सतर्क रहने की सलाह दी गई है. चक्रवाती तूफान के प्रभाव को देखते हुए चेन्‍नई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 13 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.

IMD के विज्ञानियों का कहना है कि साइक्‍लोन फेंजल भारत के तटों से 30 नवंबर को दोपहर के आसपास टकराएगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है. साइक्‍लोन फेंजल का असर दिखना शुरू भी हो चुका है. उत्‍तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में शुक्रवार को भी अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. साइक्‍लोन के लैंडफॉल के बाद भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मूसलाधार बारिश और तेज हवा के चलते जरूरी वस्‍तुओं की आपूर्ति के साथ ही बिजली और ट्रैफिक सिस्‍टम के गड़बड़ाने की भी आशंका है. संबंधित इलाकों के प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

कावेरी एक्‍सप्रेस में महिलाएं करती रहीं मिन्‍नतें, मनमानी करते रहे पुरुष पैसेंजर, GRP-RPF ने भी नहीं सुनी गुहार

IMD का रेड अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बदली परिस्थिति को देखते हुए मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. मौसम में बदलाव को देखते हुए IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. चेन्‍नई, तिरुवल्‍लुर, चेंगलपट्टु, कांचीपुरम, विल्‍लुपुरम, कल्‍लाकुरिची, कुड्डालोर और पुडुचेरी में शनिवार 30 नवंबर को तेज बारिश होने के आसार हैं. एक-दो जगहों पर तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा रानीपेट, तिरुवन्‍नामलाई, वेल्‍लोर, पेरंबलूर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, मइलादुथुरई, नागापट्टिनम जिलों के साथ ही करइकल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.



पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें