back to top
जिलापटनाU19 Asia Cup 2024: बांग्लादेश की शानदार जीत, श्रीलंका ने नेपाल को...

U19 Asia Cup 2024: बांग्लादेश की शानदार जीत, श्रीलंका ने नेपाल को रौंदा, भारत का मुकाबला कब?

नई दिल्ली. अंडर 19 एशिया कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार 45 रन से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरा मुकाबला श्रीलंका और नेपाल (Srilanka vs Nepal) के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने 55 शानदार जीत दर्ज कर ली. शानदार जीत के बाद दोनों टीमों के खाते में 2-2 अंक हो गए हैं.

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनपर भारी पड़ गया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 228 रन बनाए और सामने वाली टीम को 229 रन का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान की टीम चेज करते हुए 183 पर ही ऑल आउट हो गई और यह मैच हार गई. बांग्लादेश के लिए अजीजुल हकीम ने शतकीय पारी खेली.

भारत को बुरी तरह हराने वाली टीम की हालत खराब करेगा इंग्लैंड? हैरी ब्रूक ने शतक ठोक दिया संकेत

वहीं, श्रीलंका और नेपाल के बीच हुए मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एक बार फिर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हार गई. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 223 रन बनाए और नेपाल को 224 रन का लक्ष्य दिया. नेपाल की टीम चेज करते हुए 178 पर ही ऑल आउट हो गई और मैच हार गई.

30 नवंबर को भारत पाकिस्तान का मैच
अंडर 19 एशिया कप 2024 में 30 नवंबर को दो मुकाबले खेले जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, दूसरा मैच यूएई और जापान के बीच खेला जाएगा. देखना होगा कि चारों टीमों में कौन कौन सी टीमें बाजी मारती है. भारतीय टीम की कप्तानी मोहम्मद अमान के हाथों में होगी.

Tags: India under 19, India Vs Pakistan

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें