गोगरी : खगड़िया में शुक्रवार को ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन संख्या 24सी के पास की घटना है। 15652 डाउन लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से तीनों मजदूर कट गए। मृत मजदूर जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरा गांव निवासी वीरेन्द्र चौरसिया का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार व राशो शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र अर्जुन शर्मा बताया जा रहा है। वहीं घायल भी पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा निवासी उमी शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र सुदो शर्मा है।
घायल का इलाज परिजनों द्वारा निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। घटना के बाद घटनास्थल के पास अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा व महेशखूंट जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे कर शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता वीरेन्द्र चौरसिया ने रोते बिलखते बताया की सभी गोगरी थाना क्षेत्र के गढ़मोहिनी गांव निवासी ठेकेदार जनार्दन चौरसिया के नेतृत्व में गौछारी केबिन ढाला संख्या 24 सी के उत्तर रेलवे टैक पर गिट्टी चढ़ा रहा था। उसी समय जम्मू से गुवाहाटी जा रही 15652 डाउन लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से तीनों मजदूर कट गए। जिसमें दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि रेल ट्रैक की मरम्मत के लिए ब्लॉक लिया जाता है। जो नही लिया गया था। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।