नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जिद तमाम पाकिस्तानी क्रिकेट फैन पर भारी पड़ने वाली है. शुक्रवार 29 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी को कराए जाने के लिए बैठक की थी जो बेनतीजा रही. आईसीसी ने पीसीबी को टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराने का प्रस्ताव दिया था जिसे उसने नामंजूर कर दिया. अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आखिरी फैसला आज 30 नवंबर को करेगी. पीसीबी को आखिरी मौका दिया जाएगा अगर वो नहीं माना तो टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बाहर कराया जाएगा और उसे बाहर भी किया जा सकता है.
शुक्रवार को आईसीसी की मीटिंग का इंतजार हर किसी को थी. सब यही जानना चाहते थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की झूठी जिद खत्म होगी या बनी रहेगी. अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी. उसके मुकाबलों को आईसीसी ने पाकिस्तान से बाहर कराए जाने के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था लेकिन पीसीबी इसे मानने से साफ इनकार कर रहा है.
आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों का प्रसारण करने वाली कंपनी आईसीसी की ऐसी किसी भी टूर्नामेंट के लिए पैसा नहीं देगा जिसमें भारतीय टीम ना खेल रही हो. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी यह बात अच्छे से पता है. पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को मानने से मना करने के बाद ही शनिवार को आईसीसी की बैठक होगी. अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एक और देश में कराया जा सकता है और उसमें पाकिस्तान की टीम शामिल नहीं होगी.’’
इससे पहले कार्यकारी बोर्ड की बैठक संक्षिप्त रही. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने साफ किया कि भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी सरकार से मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद उन्हें ‘हाइब्रिड मॉडल’ मंजूर नहीं है. आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश के अधिकारी और बोर्ड के सदस्य ने पीटीआई से कहा, ‘‘कार्यकारी बोर्ड की आज संक्षिप्त बैठक हुई. सभी पक्ष 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के सकारात्मक समाधान के लिए काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि बोर्ड शनिवार को फिर से बैठक करेगा और समाधान निकलने तक इसे जारी रखेगा.’’
इस बीच दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रुख को दोहराया कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब नियमित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हैं और इसलिए यह संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी.’’
Tags: BCCI Cricket, Champions Trophy, ICC Cricket News, India Vs Pakistan, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 07:43 IST