back to top
जिलापटनाpushpa 2 the rule actor allu arjun said he had decided not...

pushpa 2 the rule actor allu arjun said he had decided not to do bollywood films as he thought its extremely hard

Allu Arjun On Bollywood Films: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वे हर रोज फिल्म के किसी ना किसी प्रमोशनल इवेंट में नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के एक इवेंट में दिखाई दिए जहां उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कभी हिंदी फिल्में ना करने का फैसला लिया था. इस दौरान एक्टर ने अपने इस फैसले की वजह भी बताई थी.

अल्लू अर्जुन ने इवेंट के दौरान ‘पुष्पा: द राइज’ के म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद को लेकर बात की. इस फिल्म के लिए देवी श्री को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसी पर चर्चा करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा- ‘हम दोनों चेन्नई से हैं. मैं उनसे कहता था कि मेरे लिए हिंदी फिल्म करना बहुत मुश्किल है, लेकिन एक म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर उनके लिए हिंदी फिल्म करना आसान है.’

‘मैं कभी हिंदी फिल्म नहीं करूंगा…’
पुष्पा 2 एक्टर आगे कहते हैं- ‘मैंने उनसे (देवी श्री प्रसाद) पूछा कि वो हिंदी फिल्में क्यों नहीं करते. तो उन्हों जवाब दिया कि नहीं, आप एक हिंदी फिल्म क्यों नहीं करते और आपके साथ-साथ मैं भी एक हिंदी फिल्म करूंगा. लेकिन मैंने कहा कि मैं कभी हिंदी फिल्म नहीं करूंगा क्योंकि उस समय एक हिंदी फिल्म करना बेहद मुश्किल था.’

नेशनल अवॉर्ड जीतने को लेकर बोले अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, ‘हिंदी फिल्म करना बहुत बड़ी बात थी. हो सकता है कि हम अपनी जिंदगी में एक या दो हिंदी फिल्में करें. हमारे लिए हिंदी फिल्में करना बहुत दूर की बात थी. उस सोच से इस मुकाम तक आना और यहां खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हम दोनों ने नेशनल अवॉर्ड जीते और एक नेशनल सुपरहिट एल्बम दिया उसी फिल्म के लिए. ये हमारे लिए अब तक की सबसे कीमती चीज है.’

कब रिलीज हो रही ‘पुष्पा 2: द रूल’?
‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अल्लू अर्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी फिल्म का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: मिनी ड्रेस में स्टाइलिश लगीं श्रद्धा कपूर, ऑफ शोल्डर गाऊन में छाई तृप्ति डिमरी, देखें तस्वीरें

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
68 %
3.9kmh
96 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें