दानापुर पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधियों के गिरोह का किया भंडाफोड़. चार थानों की पुलिस ने मिलकर किया बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा.
पटना. दानापुर अनुमंडल की टीम ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 8 अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये क्रिमिनल्स एक जगह किराए के मकान लेकर इलाके में रेकी कर बंद घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से चोरी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, 20 हजार कैश और ताला तोड़ने वाले औजार, चोरी का सोने और चांदी का सामन बरामद किये हैं.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक, पश्चिम के निर्देश पर पुलिस ने इस ऑपरेशन के तहत टीमों का गठन किया गया था. इसमें चार थानाध्यक्षों के साथ मिलकर जांच को मुकाम तक पहुंचाया और इसमें 8 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है इनके नाम विनीत कुमार, धीरज कुमार, धीरज 2, मोहन कुमार, शुभम कुमार, शशिकांत रवि, सुनील प्रसाद भगत, और मनीष कुमार सिंह बताए गए हैं.
दानापुर पुलिस ने लगाया दिमाग और…
एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से एक जहानाबाद का रहने वाला है, जबकि बाकी पटना क हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल साफ करने वाला सामान, पिस्तौल साफ करने के उपकरण, सोने और चांदी के समान, 20,000 रुपये नगद, एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक दर्जन मोबाइल और ताले तोड़ने के औजार बरामद किए हैं. इन अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.
इन घटनाओं से परेशान थे चार थाना क्षेत्र के लोग
बता दें कि बीते 6 नवंबर को रूपसपुर थाना के जनकपुरी लेन नंबर 3 में एक साथ छह बंद घरों में चोरी हुई थी. रूपसपुर थाना क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य थाना इलाके में बीते एक महीने में चोरी की आठ कांड हुए थे. इसमें तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी की पड़ताल के बाद पता लगा कि एक संगठित गिरोह इस काम को लगातार अंजाम दिये जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP दानापुर-1 भानु प्रताप सिंह ने एसआईटी का गठन किया जिसमें अनुमंडल के चारों थानों के थानाध्यक्षों की टीम बनाई गई. टीम में रूपसपुर रणविजय, दानापुर प्रशांत किशोर भारद्वाज, खगौल सुनील कुमार और शाहपुर के मनीष कुमार शामिल थे.
विद्यार्थी और मजदूर बनकर आते, फिर करते थे कांड
कांड में तकनीकी तथा भौतिक साक्ष्यों को संकलित किया गया और एक्शन लेते हुए रूपसपुर थाना के एक किराये के मकान से शातिर गिरोह के चार सदस्यों को घटना में प्रयोग किए जाने वाले हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. अपराधियों से सामान बरामद किए गए. अपराधियों की निशानदेही पर घटना में चुराए गए जेवरातों को खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से कई चुराए हुए जेवरात बरामद किये गए. खास बात यह कि गिरोह के गुर्गे कभी मजदूर या विद्यार्थी बनकर किराये का मकान लेते थे और उसी मकान के आसपास के थाना क्षेत्रों में किसी मकान को निशाना बनाते थे. गिरोह के फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार छापामारी कर रही है.
Tags: Bihar crime news, Danapur news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 08:24 IST