नई दिल्ली. अक्सर कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट में शनिवार को ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसकी बराबरी तो हो सकती है लेकिन उसे कोई तोड़ नहीं पाएगा. यह रिकॉर्ड सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बना. दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में मणिपुर के खिलाफ अपने 11 खिलाड़ियों से बॉलिंग कराई. यह टी20 क्रिकेट में पहला मौका है जब किसी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की है.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 11:22 IST