- November 30, 2024, 11:29 IST
- patna NEWS18HINDI
बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब अब चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है. इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ दिया गया है. आज दोपहर के आस पास यह भारत में प्रवेश करेगा. इसका ज्यादातर असर दक्षिण भारत पर रहने की सम्भावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार इस चक्रवाती तूफान का असर बिहार पर डायरेक्ट रूप से पड़ने की कोई संभावना नहीं है. आज बिहार के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय कुहासा देखा जा रहा है. दिन में धूप और रात होते ही कनकनी का एहसास जारी रहेगा. दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों में आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं.