सासंद पप्पू यादव को फिर से मिली जान से मारने की धमकी. व्हाट्सएप पर आया पप्पू यादव को जान से मारने का थ्रेट मैसेज. लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का बोलकर बुरे फंस गए हैं पप्पू यादव.
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है और कुल मिलाकर उनको यह 18वीं बार धमकी दी गई है. इस बार फिर पाकिस्तान के नंबर +923360 968377 से धमकी भरा मैसेज आया है. व्हाट्सएप पर धमकी के साथ 7 सेकंड का बम ब्लास्ट का वीडियो भी भेजा गया है. इस मैसेज को भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताते हुए लिखा है कि आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है. हमारे साथी तुम्हारे काफी पास पहुंच गए हैं.
धमकी में साफ तौर पर कहा गया है कि आखिरी 24 घंटे तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे. हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव. एंजॉय योर लास्ट डे. इसके साथ ही मैसेज भेजने वाले ने बम ब्लास्ट का एक वीडियो भी डाला है. बता दें कि पप्पू यादव को यह इससे पहले 17 बार धमकी मिल चुकी है. इसको लेकर पप्पू यादव ने पूर्व में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी और एसपी को भी पत्र लिखा था.
हाल में ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पप्पू यादव ने दो करोड़ का लैंड क्रूजर गाड़ी भी मंगवायी थी. इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उस गाड़ी में बैठे व्यक्ति और गाड़ी पर रॉकेट लांचर एक-47 बम का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस बीच पप्पू यादव की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है, लेकिन लगातार मिल रही इस तरह की धमकी के पीछे क्या वजह है यह सामने नहीं आ पाई है. प्रशासन इसकी जांच की जा रही है और इसके बाद बाद ही खुलासा होगा.
हालांकि, पिछले दिनों दीपावली के समय पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से महेश पांडे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. उन्होंने स्वीकार किया था कि उसने पप्पू यादव को धमकी दी थी, लेकिन उनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं रहा है. उसने यह भी कहा था कि पप्पू यादव के लोगों के साथ ही कई एमपी से उनका संबंध रहा है. वहीं, पप्पू यादव को धमकी कौन दे रहा है और इसके पीछे क्या कारण है, ये बड़े सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढे जाने हैं.
Tags: Bihar News, Gangster Lawrence Vishnoi, Pappu Yadav
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 13:44 IST