IPL 2025 Punjab Kings Opener Combination: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स थी, जिसने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ दो क्रिकेटरों को रिटेन किया था. पंजाब किंग्स ट्रॉफी जीतने के इरादे से बिल्कुल नई टीम के साथ आईपीएल 2025 में उतरने जा रही है. टीम ने अपना स्क्वॉड पूरा करने के लिए 109.65 करोड़ रुपये खर्च किए. फिर भी क्रिकेट एक्सपर्ट कह रहे हैं कि पंजाब किंग्स ने बड़ी गलती कर दी है.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए 110 करोड़ रुपये के मजबूत पर्स के साथ नीलामी में हिस्सा लिया, लेकिन टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि पंजाब किंग्स का घरेलू खिलाड़ियों पर निर्भर रहना जोखिम भरा हो सकता है.
अनकैप्ड ओपनर्स पर भरोसा
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पंजाब किंग्स ने 110 करोड़ रुपये की पर्स के साथ ऑक्शन में हिस्सा लिया, लेकिन उन्होंने अनकैप्ड ओपनर्स पर दांव खेला. यह रणनीति जोखिम भरी हो सकती है. इतने पैसे में जोस बटलर, इशान किशन, या फिल साल्ट जैसे नामी खिलाड़ी खरीदे जा सकते थे.”
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जबकि घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे प्रियांश आर्य को 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा. ये दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.
स्टोइनिस और इंग्लिस को आजमा सकती है टीम
आकाश चोपड़ा ने संभावना जताई कि पंजाब किंग्स ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को ओपनिंग के लिए आजमा सकती है. उन्होंने कहा, “स्टोइनिस ओपनिंग कर सकते हैं और रिकी पोंटिंग की वापसी के बाद यह संभव है.”
इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस का नाम भी सुझाया. इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान रह चुके हैं. लेकिन, चोपड़ा के मुताबिक इंग्लिस के खेलने से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है. उन्होंने कहा, “अगर इंग्लिस ओपनिंग करते हैं तो दो विदेशी तेज गेंदबाजों को शामिल करना मुश्किल होगा.”
टीम के लिए आगे की चुनौती
पंजाब किंग्स के पास ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में ओपनिंग जोड़ी का चयन टीम के संतुलन को प्रभावित कर सकता है. टीम मैनेजमेंट के लिए यह चुनौती होगी कि वे किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरें.
यह भी पढ़ें:
GT ने नहीं खेला RTM कार्ड, मोहम्मद शमी को छोड़ने पर खोला बड़ा राज, आशीष नेहरा बोले- प्लान था, लेकिन…