हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने भोजपुरी के बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया. उनकी एक्टिंग हो या डांस, सबकुछ लाजवाब रहा और इस तरह वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं.
ये हसीना और कोई नहीं, भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रानी चटर्जी हैं. रानी ने साल 2004 में आई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ से अपना भोजपुरी डेब्यू किया था.
रानी चटर्जी की पहली ही फिल्म हिट रही और वे छा गईं. लेकिन इसके बावजूद रानी को काफी स्ट्रगल झेलना पड़ा. उनके फिगर और वेट की वजह से बड़े एक्टर्स उनके साथ काम करने से झिझकते थे.
रानी चटर्जी ने खुद एक बार अपनी आपबीती सुनाई थी. न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि लोग उन्हें मोटी कहते थे और उनके वजन की वजह से हीरो उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे.
रानी चटर्जी ने बताया था कि एक बार एक एक्टर ने कहा था कि उसकी हीरोइन की शादी हो चुकी है और उसका एक बच्चा है, तो उसकी जगह नई हीरोइन कास्ट की जानी चाहिए.
रानी ने ये भी कहा था कि अगर हीरो की शादी हो जाए और उसका भी बच्चा हो, तो क्या ये शर्त उसपर भी लागू नहीं होनी चाहिए.
रानी चटर्जी भले ही अपने वजन को लेकर ट्रोल होती रही हों, लेकिन एक्ट्रेस एक फिटनेस फ्रीक हैं. वे अपने वर्कआउट का खास ख्याल रखती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट करते फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि रानी चटर्जी ने ‘बंधन टूटे ना’ (2005), ‘दामाद जी’ (2006), ‘मुन्ना पांडे बेरोजगार’ (2007), ‘मुन्नीबाई नौटंकी वाली’ (2009) और ‘देवरा बड़ा सतावेला’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. एक दौर में वे भोजपुरी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रही हैं.
Published at : 30 Nov 2024 01:51 PM (IST)