नई दिल्ली. ओपनर शाहजेब खान ने भारत के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. शाहजेब ने भारत के खिलाफ मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 147 गेंदों पर 10 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 159 रन ठोक डाले. इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से किसी बल्लेबाज का यह सबसे बड़ा स्कोर है. इस दौरान उन्होंने हमवतन समी असलम का रिकॉर्ड ध्वस्त किया जिन्होंने साल 2012 में भारत के खिलाफ 124 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली थी. शाहजेब की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 43 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की. टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को पांचवीं बार हराया है.
5 अक्टूबर, 2005 को मनसेहरा में जन्मे बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहजेब खान ने भारत के खिलाफ मैच में ओपनिंग में उतरकर उस्मान खान के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों ओपनर्स ने 30.4 ओवर में 160 रन ठोककर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. शाहजेब ने 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने ग्राउंड के चारों पर शॉट लगाए. भारतीय गेंदबाजों को उन्हें आउट करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. समर्थ नागराज ने 31वें ओवर में शाहजेब को हार्दिक राज के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
India U-19 vs Pakistan U-19 Asia Cup Highlights: बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया, पाकिस्तान ने हराया
शाहजेब ने मुश्किल समय में खेली बेहतरीन पारी
शाहजेब खान ने इससे पहले एक प्रथमेणी मैच में 17 रन बनाए थे जबकि लिस्ट ए के 5 मैचों में उनके नाम 117 रन दर्ज हैं. उन्होंने दबाव में जिस तरह का धैर्य दिखाया इससे साबित होता है कि वह भविष्य के स्टार हैं. उन्होंने ना सिर्फ रिकॉर्ड बनाया बल्कि ये दिखाया कि उनमें किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी का कौशल है.
शाहजेब अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाल मचा चुके हैं
शाहजेब खान इससे पहले अंडर 19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने इस साल 2024 आयोजित अंडर 19 विश्व कप में 264 रन बनाए थे जिसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल थे. शाहजेब ने विश्वप कप में 52.80 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए थे. वह विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. भारत के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 19:09 IST