Indian Navy Recruitment 2024: JEE Main के जरिए केवल IIT में दाखिला ही नहीं भारतीय नौसेना में नौकरी (Sarakri Naukri) भी मिलती है. अगर आप भी जेईई मेन 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे, तो भारतीय नौसेना में आपके लिए अच्छा मौका है. भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में 4 वर्षीय बी.टेक कोर्स के लिए कैडेट एंट्री स्कीम के तहत एक्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना ने अविवाहित योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 36 पदों पर भर्तियां की जानी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो गई है 20 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
भारतीय सेना में नौकरी पाने शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पैटर्न या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही
फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम) में न्यूनतम 70% अंक आवश्यक हैं. अंग्रेजी विषय में कक्षा X या कक्षा XII में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास JEE Main 2024 का स्कोरकार्ड होना चाहिए.
भारतीय नौसेना में किस उम्र वाले कर सकते हैं अप्लाई
उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल). तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक
Indian Navy Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
Indian Navy Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
IIT से बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा एडमिशन, पढ़ें यहां तमाम डिटेल
इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी पाने का मौका, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, 85000 मिलेगी मंथली सैलरी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian navy, Indian Navy Recruitment, Jee main, Jobs
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 19:21 IST