नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सबसे युवा करोड़पति बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके वैभव अंडर 19 वनडे मैच खेलने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव ने ये कीर्तिमान इंडिया अंडर 19 बनाम पाकिस्तान अंडर 19 एशिया कप मैच में बनाया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरते ही वैभव ने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने पीयूष चावला की ओर से बनाए गए 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि वैभव इस मैच को यादगार नहीं बना सके. वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 टीम के लिए 13 साल 248 दिन की उम्र में पदार्पण किया. इससे पहले भारत के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 2003 में भारत की ओर से अंडर 19 वनडे टीम के लिए डेब्यू किया था. तब चावला की उम्र 14 साल 311 दिन थी. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुमार कुसाग्र हैं जिन्होंने 2019 में 15 साल 30 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था. वैभव लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं.
India U-19 vs Pakistan U-19 Asia Cup Highlights: बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया, पाकिस्तान ने हराया
आईपीएल ऑक्शन में लगी 1.10 करोड़ की बोली
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभर्व सूर्यवंशी को हाल में सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित दो दिवसीय आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ की बोली लगी. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा. वैभव आईपीएल में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वह आईपीएल के अगले सीजन में राजस्थान की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. छोटी उम्र में वैभव ने बड़े बड़े कारनामे किए हैं. उन्हें भविष्य का राइजिंग स्टार कहा जा रहा है.
वैभव सूर्यवंशी का करियर
वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी, 2024 में बिहार की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा. इसके बाद उन्होंने इंडिया अंडर 19 वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 यूथ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. सितंबर-अक्टूबर में इस सीरीज का आयोजन हुआ था जहां पहले मैच में वैभव ने धमाकेदार सेंचुरी जड़कर प्रभावित किया. 27 मार्च, 2011 को जन्मे वैभव सूर्यवंशी का फर्स्ट क्लास मैचों में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नही रहा है लेकिन वह जिस कद के खिलाड़ी हैं उसने उन्हें बड़ा बनाया है. वैभव 5 प्रथमश्रेणी मैचों की 10 पारियों में 100 रन बना सके हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है.
Tags: IPL, Team india
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:13 IST