मुजफ्फरपुर. शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में बारातियों के लिए महफिल जमाना और जाम छलकना महंगा पड़ रहा है, क्योंकि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है और अभी शादी के मौके पर भारी मात्रा में शराब की खेप लाई गई है. इसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम बारातियों के लिए विशेष अभियान चला रही है. शुक्रवार की देर रात तो गजब हो गया.
दरअसल, कोई अपने भतीजे तो कोई अपने भाई और कोई अपने दोस्त की शादी में सूट-बूट पहनकर बाराती में शामिल हुए थे. खुशी के मौके पर दो-चार पैग लगाकर दुल्हन लाने के लिए बाराती के साथ निकल पड़े. तभी अलग-अलग थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चला रही उत्पात की टीम ने बारातियों की गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद बारातियों की चेकिंग शुरू हो गई. इसमें कई बाराती शराब के नशे में पकड़ लिए गए.
सात शराब माफिया को किया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी की फाइल खंगाले पर पता चला कि इसमें सात शराब माफिया है. पकड़े गए 48 लोग शादी समारोह में शामिल होने आए थे और साथ में शराब की सौगात भी लाए थे. आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी क़ानून में नरमी बरती गई है. अब पहली बार शराब पीने पर पकड़े जाने पर 50 हज़ार का जुर्माना या तीन महीने की सज़ा का प्रावधान है. शराब के नशे में पकड़ाए गए लोगों से पूछताछ भी की गई. शराब माफिया के लिंक में शामिल लोगों की तालाश भी उत्पादन पुलिस ने शुरू कर दी है.
अलग-अलग थाना क्षेत्र में चला जांच अभियान
उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि उत्पाद विभाग शराब और शराबियों को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. इसी के तहत शुक्रवार की रात लग्न को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में शादी में शामिल होने वाले बारातियों की जांच की गई. जिसमें चार दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सात शराब कारोबारी और 48 बाराती शामिल हैं. सभी को मेडिकल के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
Tags: Bihar News, Excise Department, Liquor Ban, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:53 IST