नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के मुकाबले भारत में खेले जा रहे हैं. इसके कई मुकाबले खेले भी जा चुके हैं. 1 दिसंबर के मुकाबलों के लिए कई प्लेयर्स ग्राउंड में दिखाई देंगे. इसमें रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. श्रेयस अय्यर मुंबई टीम के कप्तान भी हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं, रिंकू सिंह भी मैदान में दिखेंगे. वह टूर्नामेंट में यूपी के लिए खेलते हैं.
दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें मुंबई और उत्तर प्रदेश के मैच भी शामिल हैं. मुंबई का मैच नागालैंड के खिलाफ होगा जो 11 बजे से शुरू होगा. मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे. वहीं, नागालैंड की कप्तानी रोंगसेन जोनाथन के हाथों में होगी. उत्तर प्रदेश की टीम भी 1 दिसंबर को मैच खेलने को उतरेगी. उनका मुकाबला अरुणाचल प्रदेश से होगा. यह मैच भी 11 बजे से शुरू होगा. भुवनेश्वर कुमार यूपी की कप्तानी करेंगे.
सुनील गावस्कर के घर पहुंचा भारतीय क्रिकेटर, छोटी बहन आ गई पसंद, की शादी की डिमांड, फिर जो हुआ…
1 दिसंबर को झारखंड और हरियाणा के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा. ईशान किशन झारखंड की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. झारखंड की कप्तानी विराट सिंह करेंगें. अन्य मैचों की बात करें तो बंगाल बनाम मेघालय, कर्नाटक बनाम तमिलनाडु, मध्य प्रदेश बनाम राजस्थान, सिक्किम बनाम राजस्थान जैसे अन्य मुकाबले भी खेले जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम आज के दिन बाजी मारती है.
अगर आप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का प्रसारण भारत में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्पोर्ट्स18 खेल टीवी चैनल पर जाना होगा. यहां आप मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके अलावा अगर आप ओटीटी के जरिए ये सभी मुकाबले देखना चाहते हैं तो इसके लिए जियो सिनेमा ऐप और जियो सिनेमा वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आप मैच को मुफ्त में देख सकते है.
Tags: Ishan kishan, Rinku Singh, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 22:26 IST