नई दिल्ली. महान स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि रविचंद्रन अश्विन की ‘शानदार उपलब्धियों’ को कोई नहीं छीन सकता लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट वाशिंगटन सुंदर को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है. अश्विन 536 विकेट लेकर भारत के लिए अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेटों के बाद दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन उन्हें अगले 84 विकेट लेने में समय लग सकता है क्योंकि युवा वाशिंगटन गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत के पहली पसंद के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज बन गए हैं.
जब हरभजन सिंह से पूछा गया कि क्या वह अश्विन के तमिलनाडु के युवा साथी को मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाते हुए देखते हैं? तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की भविष्य की योजना है. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में भारत के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन मैनेजमेंट की नजर सुंदर पर है.”
Champions Trophy: भारत की बात मानने के लिए पाकिस्तान तैयार, लेकिन रख दी अजीब शर्त
हरभजन ने आगे कहा, ‘‘लेकिन अब अश्विन उम्र के उस मुकाम पर है. उनकी उम्र 38 साल है इसलिए टीम ने वाशिंगटन सुंदर को अपने साथ रखा है क्योंकि जब भी आर अश्विन संन्यास लेंगे तो सुंदर उनके साथ होगा. टीम को लगता है कि उन्हें वाशिंगटन को तैयार करना है इसलिए मुझे लगता है कि वे उसी राह पर काम कर रहे हैं.’’
पूर्व स्पिनर ने अश्विन ने 400 से अधिक टेस्ट और 700 से अधिक इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं. 7 टेस्ट मैच में उन्होंने अब तक 24 विकेट अपने नाम किए है. वह बल्ले से भी कमाल का परफॉर्म करते हैं. 7 मैचों में उन्होंने 48 के औसत से 387 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें खिलाया गया था.
Tags: Gautam gambhir, Harbhajan singh, R ashwin, Washington Sundar
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 21:46 IST