Indian Student Sai Teja Nukarapu Killed: अमेरिका के शिकागो शहर में शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय साई तेजा नुकरापू के रूप में हुई है, जो तेलंगाना का रहने वाला था और पढ़ाई के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम काम करता था. बीआरएस नेता मधुसूदन थाठा ने यह जानकारी दी.
मधुसूदन थाठा ने बताया कि वे पीड़ित छात्र के परिजनों से तेलंगाना के खम्मम जिले में उनके घर पर मिले. परिजनों ने बताया कि साई तेजा ड्यूटी पर नहीं था, बल्कि अपने एक दोस्त की मदद के लिए पेट्रोल पंप पर रुका था, तभी यह घटना घटी.
भारत के वाणिज्य दूतावास ने की कार्रवाई की मांग
शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है. वाणिज्य दूतावास ने कहा, “हम भारतीय छात्र साई तेजा की हत्या से स्तब्ध और बेहद दुखी हैं. हम दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं. परिवार और दोस्तों को हर संभव मदद दी जाएगी.”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई तेजा ने भारत में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए करने के लिए अमेरिका गए थे. वे अपनी जीविका चलाने के लिए पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे.
तेलुगु संगठन से भी ली गई मदद
मधुसूदन थाठा ने यह भी बताया कि उन्होंने नॉर्थ अमेरिका की तेलुगु एसोसिएशन (TANA) के सदस्यों से संपर्क कर इस मामले में मदद मांगी है ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.
We are shocked and deeply sad at the murder of Indian Student Nukarapu Sai Teja. We demand immediate action against the culprits. Consulate will extend all possible help to the family and friends of the victim @IndianEmbassyUS @MEAIndia
— India in Chicago (@IndiainChicago) November 30, 2024
ये भी पढ़ें: