पश्चिम चम्पारण. बिहार में इन दिनों सांपों से सम्बंधित रोचक मामले खूब देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजगर ट्रक में फंसकर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले तक पहुंच आया. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रामनगर रैयति वन क्षेत्र स्थित महुआ बिशनपुरवा गांव में एक ट्रक पत्थर लेकर पहुंचा. जब इस ट्रक के इंजन से अजगर की पूंछ दिखाई पड़ी, तो लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि उनके साथ एक अजगर भी यूपी से बिहार आ पहुंचा है. अजगर की लंबाई क़रीब 10 फीट थी, जिसे देख आस पास मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
गाड़ी से लिपट उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंचा अजगर
बड़े आकार के अजगर को ट्रक की इंजन से लिपटा देख चालक (जावेद) गाड़ी से उतर भाग खड़ा हुआ. हालांकि स्थिति को संभाल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को अपने कब्जे में लिया. राहत की बात यह है कि इस दौरान न तो सांप को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा, और न ही वहां मौजूद कोई इंसान हताहत हुआ. स्नेक कैचर कयामुद्दीन ने बताया कि सफलतापूर्वक रेस्क्यू के बाद सांप को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है.
10 फीट लंबा तथा 40 किलो वजनी था अजगर
टाइगर रिज़र्व के रामनगर वन क्षेत्र में कार्यरत रेंजर विजय प्रसाद की माने तो, अजगर क़रीब 10 फीट लंबा था.लंबाई की अनुसार उसका वजन भी क़रीब 40 किलो तक था.जिस प्रकार से वो ट्रक के इंजन के समीप लिपटा हुआ था, उसके घायल होने की संभावना प्रबल थी.लेकिन गनीमत की बात यह है कि उसे हल्की सी भी खरोंच नहीं आई थी.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 10:04 IST