नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्ला लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. इस अनुभवी बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रूट ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाई. 104 रन के मामूली से लक्ष्य को 2 विकेट गंवाकर हासिल किया और 8 विकेट की जीत के साथ 1-0 की बढ़त बनाई. जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 गेंद पर 23 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जो रूट निकले सचिन तेंदुलकर से आगे
इंग्लैंड के जो रूट अब 49 पारियों में 1,630 रन बनाकर टॉप पर पहुंच गए हैं. उनका औसत 41.79 है और उनके नाम दो शतक और आठ अर्धशतक हैं. भारतीय महान बल्लेबाज तेंदुलकर 11 साल से टॉप पर रहे. इस दिग्गज ने 60 पारियों में 1,625 रन बनाए थे, उनका औसत 36.93 था जिसमें तीन शतक और सात अर्धशतक शामिल थे.
Joe Root had become the highest 4th innings scorer (1630) of all time. Tendulkar down to second (1625). pic.twitter.com/ommugabEOk
— M (@anngrypakiistan) December 1, 2024