नई दिल्ली. भारत ने अपने तीसरे लीग मैच में 10 विकेट से बाजी मारी, अंडर 19 एशिया कप का टिकट कटाया। टीम इंडिया के सामने 138 रन का लक्ष्य था जो उन्होंने बिना किसी नुकसान के 16.1 ओवर में 143 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. सूर्यवंशी ने 46 गेंदों पर 76 रन बनाये जबकि आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों पर 67 गेंदों पर 67 रन बनाये। भारत ने पूल ए में टॉप पर रहते हुए टिकट कटाया में बढ़त बना ली है जबकि पाकिस्तान दूसरे नंबर पर खिसक गया है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की सूची में शामिल हैं।
भारतीय टीम में प्रवेश के लिए कलाकारों को बड़े अंतर से हराना होगा। क्योंकि टीम इंडिया लिमिटेड के खिलाफ बड़ी जीत कर ही अंतिम चार में प्रवेश कर पाएगी। भारत को कैप्टन मोहम्मद अम्मान से काफी उम्मीदें हैं। जापान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले फॉर्म में वापसी की उम्मीद है। वही युवा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला अभी तक दिलचस्प है। आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति बने वैभव, इस मैच में बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की टीम को फाइनल में अहम योगदान देना।
इंडिया अंडर 19 प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वेलकम राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुला।
19 वर्ष से कम उम्र का प्लेइंग XI: अक्षत राय, आर्यन सक्सेना, यायिन राय, एथन दिसुजा, मोहम्मद रेयान खान, अयान अफजल खान (कैप्टन), नूरसिया अयोबी, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), उदीश सूरी, हर्ष बिजनेसमैन, अली असगर शम्स।