- ओजस्वी प्रखर वक्ता का प्रबोधन से आमजनों में जागृति आयेगी, अधिकार हेतु होंगे सजग – किरण देव यादव
खगड़िय सदर : 9 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण यादव के आगमन पर प्रबोधन कार्यक्रम की सफलता हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक डॉ अंबेडकर भवन बलुवाही के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी किरण देव यादव ने किया।
बैठक में एक स्वर में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपने-अपने स्तर से व्यापक भागीदारी के साथ प्रबोधन कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बैठक में राम लखन पासवान, मुरली रविदास चंद्रशेखर मंडल, सुखनंदन पासवान, राकेश पासवान, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रतन पासवान, राम विलास महतों, श्याम सुंदर राम सत्यार्थी, आदि ने कहा कि डॉक्टर लक्ष्मण यादव जैसे ओजस्वी प्रगतिशील प्रखर वक्ताओं का संबोधन से आम जनों में जागृति उत्पन्न होगा।
सबों ने एक स्वर में खगरिया वासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु खुला आमंत्रण करते हुए सामूहिक सहभागिता का अपील किया।