- मानवाधिकार पर हो रही है चौतरफा हमला, आम जन अधिकार से वंचित, जुझारू संघर्ष की जरूरत – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार बचाओ – देश बचाओ, मानवीय मूल्यों की सुरक्षा करना होगा, नारों के साथ इस्लामपुर में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामना दी गई। तथा मानवाधिकार एवं कर्तव्य विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया।
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि आज मानवाधिकार पर चौतरफा हमला हो रहा है, मानवाधिकार का रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं, मानवीय मूल्यों का ह्रास हो रहा है। मानवाधिकार की सुरक्षा के सवाल को लेकर संगठित संघर्ष तेज करने की जरूरत है। मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता किरण देव यादव ने कहा कि सिर्फ मानवाधिकार दिवस पर चर्चा कर मानवाधिकार का संरक्षण संभव नहीं हो सकेगा। मानवाधिकार का रक्षक को सच्चे अर्थों में रक्षक बनना होगा।
श्री यादव ने कहा कि वैश्विक स्तर पर वर्षों से एक देश दूसरे देश पर हमला कर रहे हैं अस्पताल स्कूल बच्चे बूढ़े महिलाएं निर्दोष मारे जा रहे हैं बावजूद संयुक्त राष्ट्र संघ चुप्पी साधे हुए हैं। वही देश स्तर पर सरकार प्रशासन आमजन मानवाधिकार को कुचल रही है, किसानों छात्र नौजवानों संविदा कर्मियों पर लगातार लाठी गोली आंसू गैस पानी की बौछारें बरसाई जा रही है ,आम जनों को अधिकार से वंचित किए हुए हैं, सारे अधिकार पर सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी हुई है।
देश बचाओ अभियान के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 10 दिसंबर 1948 को पेरिस में मानवाधिकार का गठन किया गया। वावजूद आज तक मानवाधिकार का हनन निरंतर जारी है।
देश बचाओ अभियान के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने कहा कि मानवाधिकार का संरक्षण संवर्धन सुनियोजन हेतु सामाजिक जागरूकता की जरूरत है। देश बचाओ अभियान के मीडिया मुरली रविदास ने कहा कि शोषित दलित पीडित वंचित उपेक्षित गरीब महिलाओं के साथ हर स्तर पर मानवाधिकार पर कुठाराघात किया जा रहा है।
देश बचाओ अभियान के संयोजक मधुबाला, सीमा कुमारी, नीतू कुमारी ने कहा कि महिला हिंसा शोषण दमन उत्पीड़न पर अंकुश लगाकर शिक्षित संगठित संघर्ष कर मानवाधिकार को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर मोहल्ला वासियों द्वारा मानवाधिकार कार्यकर्ता समाजसेवियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित व सराहना किया गया। देश बचाओ अभियान के सहसचिव कालेश्वर ठाकुर, संजय साहनी, गणेश तांती, गौरव आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया।