back to top
TRENDING NOW
होटल पाटलिपुत्र निर्वाणा, पटना में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित एमआईपी के क्रियान्वयन से संबधित रा... मनमन बाबा को पुनः बनाया गया जदयू का प्रदेश महासचिव 24 जनवरी को पटना मिलर हाई स्कूल में कर्पूरी संवाद सम्मेलन को ऐतिहासिक सफल करने हेतु चलाया सघन जनसंपर... बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ मुंगेर जिला का सम्मेलन संपन्न, लिए गए कई निर्णय, कमेटी गठित सावित्रीबाई फुले, फातिमा शेख, स्वामी विवेकानंद के जयंती का पखवाड़ा मनाया, महापुरुषों के विचारों को ज... 9 सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनजर किया गया गिरफ्तार, कार्यक्रम समाप्ति... DECEPTION DETECTION TECHNIQUE पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट या ब्रेन मैपिंग क्या है? क्या है नारसिसिजम और इकोइस्ट ? बांध के दोनों बगल भंवरा निर्माण कर स्लोपिंग कर रोड निर्माण करने की मांग को लेकर फरकियावासी ने किया प... प्रथम शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले का 194 वीं जयंती व पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि दिनदहाड़े एक शिक्षक के सीने में दाग दी गई तीन गोली, बीते एक साल पहले हुई थी शिक्षक की आपत्तिजनक वीडिय... कल पाँच छात्रों की प्रितिनिधि मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सौंपेंगे अपनी मांगों का ज्ञापन, ... इ-शिक्षाकोष के 25 दिसम्बर के अपडेट के बाद, 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नही बन सकी ऑनलाइन हाजरी, शिक्षक... खेतों से बनाई जा रही है हाजरी, विभाग हुआ सख्त, शिक्षकों के हाजरी डेटा का निरीक्षण कर बर्खास्तगी के द... किसी के जान की कीमत हर कीमत से बड़ी हो सकती है, BPSC 70वी पुनर्परीक्षा को लेकर, सरकार और BPSC के चेयर... बिहार में एक पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, शिक्षक का मैटरनिटी लीव यानि मातृत्व अवकाश भी हुआ स्वीकृत प्रधान शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक या नियोजित शिक्षक?, वेतन के आधार पर शिक्षकों के लिए कौन सा विकल्प होगा... नशे में धुत एक शिक्षक पहुँचे स्कूल, पोषक क्षेत्र के कुछ लोगों ने बनाया वीडियो और सम्बंधित पदाधिकारी ... महेशखूंट से 3 साल का बच्चा लापता, स्मेकीय के द्वारा अपहरण की जताई जारी है आशंका पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का 122 वीं जयंती राष्ट्रीय किसान दिवस के मनाया 1 जनवरी से विशिष्ट शिक्षकों को नया वेतनमान, 1 से 7 जनवरी तक नए सिरे से योगदान हेतु पत्र हुआ जारी प्रधान शिक्षक व प्रधान अध्यापक परीक्षा पास शिक्षकों को डॉक्यूमेंट अपलोड के लिए 21 से 24 दिसम्बर तक म... नए नियमावली के अनुसार अब आम नागरिक भी शिक्षकों का करा सकते हैं अन्तरजिला तबादला कब सुधरेगा ई-शिक्षा कोष का लूप होल, उत्तर प्रदेश से हाजरी बना रहे हैं बिहार के शिक्षक, जाँच शुरू मोहम्मद शमी के फिटनेस पर फिर सवाल, अब हजारे ट्रॉफी के मैच में जीत हासिल करें! रोहित पहले ही बताए जात... ट्रक के आगे लिखा था 'इंडियन', फिर जो मिला, तौलते-तौलते थक गए ट्रक - बोनट पर लिखे 4 अजीबोगरीब शब्द पढ... ओम बिरला सख्त, संसद भवन के सभी गेटों पर मारपीट-प्रदर्शन पर रोक डॉ अंबेदकर का अपमान, संसद की गरिमा को ध्वस्त करने, किसानों पर लाठी चार्ज आंसू गैस एवं वन इलेक्शन के ... विधि निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर उ... पटना रेलवे पोर्टफोलियो में 6 युवा थे, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम, पता चला तो छूटे सिक्के भारतीय सेना की कहानी, पिता के कदम पर बेटा, 13 साल की सिपाही की नौकरी, अब कहीं और बना अनोखा कमांडेंट वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, छोटा सा स्कोर नहीं कर पाई कीमत, मैच के साथ टी20 सीरीज भी गंवाई राजव्यापी आह्वान पर ममता कार्यकर्ता ने सीएस के सामने किया जुझारू प्रदर्शन धरना सभा बिहार के इस विधायक को बताया गया खतरनाक, पुलिस की जांच में सामने आया खुलासा! राजस्थान नौकरियां 2024 740 पदों के लिए नर्सिंग.rauonline.in पर आवेदन करें, यहां पात्रता की जांच करें वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के बजाय वन एजुकेशन, वन जस्टिस, वन इंप्लाइमेंट सिस्टम करने की जरूरत - किरण दे... बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट्स के हजारों पर भर्ती प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि यूपी के लड़के इजराइल फिलिस्तीन युद्ध... अब तो पॉलिथीन भी फट गई...बिहार में मुर्दाघर की दर्दभरी कहानी, कहा- 'कड़के की ठंड में कैसे बढ़ी रात' फरकिया के कचनाभित्ता पर अधूरे पूल को पूरा करने हेतु फरकियावासी ने किया प्रदर्शन, पूल नहीं तो वोट नही... टॉस ड्रापया मैच, ऑस्ट्रेलिया के हाथ से कैसे फुला टेस्ट, भारत की वापसी के 5 कारण...कैसे पलटी बाजी? मोहम्मद शमी की हो रही वापसी, 21 दिसंबर को खेलेंगे पहला मैच, जलवा दिखाने को तैयार फरकिया के अलौली गढ़ घाट पर पूल निर्माण को लेकर फरकियावासी ने किया प्रदर्शन, पूल नहीं तो वोट नहीं - न... पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर दी गई
जिलापटनाSMAT क्वार्टर फ़ाइनल लाइव: एक तरफ़ा वेंकटेश अय्यर तो दूसरी तरफ़ का...

SMAT क्वार्टर फ़ाइनल लाइव: एक तरफ़ा वेंकटेश अय्यर तो दूसरी तरफ़ का मैच डेवलप पांड्या

20240704_090613
20241212_122515

अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. शाहिद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल इलेक्ट्रॉनिक्स आज खेले जा रहे हैं। टॉप 8 क्रिकेटरों के इस टी20 टूर्नामेंट में थ्रोम्बी गेम की ट्रॉफी साइडस्टेप बढ़त हासिल करेगी। पहला मुकाबला मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। क्रेडिट के बंगाल ने वोटिंग के खिलाफ वोटिंग जारी रखी है. मध्य प्रदेश के कैप्टन रजत पाटीदार ने अलास्का साउत के खिलाफ गोलबंदी का फैसला लिया है. चिराग़ जैन की विस्फोटक पारी की बदोलत सौराष्ट्र ने मध्य प्रदेश के सामने 7 विकेट पर 173 रन बनाए।

सौराष्ट्र की प्लेइंग XI: जयदेव उनादकट (कैप्टन), डी ए सागौन, हरविक डेज़ाई (विकेटकीपर), तरंग गोहेल, जय गोहिल, उपदेशक मांकड, विश्वराजसिंह विलाप, चिराग जानी, गजर सम्मर, आखर ओर, रुचिर अनीर

मध्य प्रदेश की प्लेइंग XI: रजत पाटीदार (कप्तान), शिवम शुक्ला, राक्षस भगवान, राहुल बाथम, हरप्रीत सिंह भाटिया, वेंकटेश अय्यर, शुभ्रांशु सेनापति, कुमार कार्तिकेय, त्रिपुरेश सिंह, हर्ष गवली (विकेटकीपर), आवेश खान

क्रेडिट की प्लेइंग XI:
क्रुकनाल ऑर्केस्ट्रा (केरेटर), विष्णु स्टूडियो (विकेटकीपर), वैलेंटाइन्स डेविल्स, शाश्वत रावत, शिवालिक शर्मा, भानु पानिया, महेश पिठिया, लुकमान मेरीवाला, आकाश सिंह, एस्ट शेट, अभिमन्यु सिंह राजपूत

बंगाल की प्लेइंग XI:
सुदीप घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ऋत्विक चौधरी, कनिष्क सेठ, करण लाल, मोहम्मद शमी, सयान घोष, शाहबाज अहमद, सक्षम चौधरी, प्रदीप्त यथार्थ, ऋत्तिक चटर्जी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल टीम इंडिया की तरफ से खेल में स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार, हैप्पी पंड्या, अजिंक्य लेफ्ट, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, और मोहम्मद शमी जैसे धुरंधर क्वार्टर फाइनल में अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं।

बड़ौदा क्रिकेट टीम: क्रुणाल पंड्या (कैप्टन) महेश पिठिया, अभिमन्युसिंह राजपूत, निनाद राठवा, शाश्वत रावत, लक्ष्य टोकसिया, सोएब सोपरिया।

बंगाल क्रिकेट टीम: सुदीप कुमार घरामी (कैप्टन अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, अग्निव पैन (विकेटकीपर), कनिष्क सेठ, संयोग चटर्जी, शाहबाज अहमद, सायन घोष, मोहम्मद शमी, इशान पोरेल, प्रयत्न रे बर्मन, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ , सक्षम चौधरी, प्रदीप्त वैज्ञानिक, हबीब गांधी, करण लाल, रंजोत खैरा, ऋत्विक रॉय चौधरी, सौम्यदीप मंडल।

दिल्ली क्रिकेट टीम: आयुष बडोनी (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), वंश बेदी (विकेटकीपर), यश ढुल, मित्रता सिंह, सत्याचरण रंजन, प्रिंस यादव, ईशांत शर्मा, सुयश शर्मा, आयुष सिंह, अखिल चौधरी, प्रियांश आर्य, आर्यन राणा, सिमरजीत सिंह , हर्ष लेबल, रोमानियाम चौहान, ध्रुव कौशिक, मयंक गुसाईं, वैभव कांडपाल, जोंटी सिधू, मकर रावत, प्रिंस चौधरी, प्रणव आंध्रवंशी, दिग्वेश राठी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम: बफ़र्स (कैप्टन), माधव कौशिक (उपकप्तान), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग कुमार, समीर रिज, नितीश राणा, रिंकू सिंह, पीयूष राइसा, करण शर्मा, यश मिश्रा, आदित्य शर्मा, आकिब खान, मोहसिन खान , विप्रज निगम, शिवम शर्मा, शिवम मावी, कार्तिकेय जयसवाल, अविनाशी।

मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम: रजत पटीदार (कैप्टनर), हरप्रीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यरी, आवेश खान, कुमार कार्तिकेय, कुलवंत खेजरोलिया, अभिषेक पाठक, पंकज शर्मा, शिवम शुक्ला, कमल त्रिपली, धनुर्धर गौड़, राहुल बाथम, त्रिपुरेश सिंह, विकास शर्मा।

सौराष्ट्र क्रिकेट टीम: जयदेव उनादकट (कैप्टनर), हार्विक डेज़ी (विकेटकीपर), तरंग गोहेल (विकेटकीपर), युनाइटेड चुडासमा, रुचित अहिर, चिराग जैन, प्रेरक मनकड़, समर गज्जर, डोरेमसिंह जड़ेजा, पार्थ भट्ट, विश्वराज जड़ेजा, एकर डेज़ी, जय गोहिल, सिद्धांत राणा , हेतविक कोटक, देवांग करमता।

मुंबई क्रिकेट टीम: श्रेयस श्रेयस (कैप्टनर), पृथ्वी शॉ, अंग्रक्ष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य केव, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, होली तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हसन सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर , मोहित मास्टर, रॉयस्टन डायस, मोहम्मद जुनेद खान।

विदर्भ क्रिकेट टीम: जितेश शर्मा (कैप्टन और कप्तान), अथर्व तायडे (उप कप्तान), अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शुभम कश्यप, अमन मोखड़े, करुण नायर, अपूर्व वानखड़े, दर्शन नालकांडे, यश ठाकुर, हर्ष कश्यप, अक्षय कर्णेवार, दीपेश परवानी, दीपेश परवानी, ओल्ड हिंगे, पार्थ लाइनडे, मंदार महले, डेनिश मालेवार।

पूरी खबर पढ़ें

20240704_090613
20241212_122515

सम्बन्धित खबरें

लेखक की अन्य खबरें