back to top
जिलापटनारणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन को कहना पड़ा मुश्किल प्रधानमंत्री जी,...

रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन को कहना पड़ा मुश्किल प्रधानमंत्री जी, पीएम मोदी ने फिल्मी अंदाज में कहा कट

पीएम मोदी से मिला कपूर परिवार: शोमैन राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं सालगिरह है। इस मौके पर कपूर फैमिली ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता देने के लिए वोट किए गए। कपूर की फ़ैमिली नरेंद्र मोदी संग के वीडियोज और साक्षात्कार वायरल हैं।

मोदी ने बोला कट

एक वीडियो में देखा गया कि तारा कपूर बता रहे हैं कि पिछली बार जो हमारा फिल्मी फैमिली ग्रुप है, उसमें हम सिर्फ यही डिसाइड कर रहे हैं कि कैसे हम आपको प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी बताएंगे। रीमा मुझे रोज फोन करके पूछती है कि ये बोल क्या हो सकता है, मैं वो बोल क्या सकता हूं। तो इस पर पीएम मोदी ने कहा- 'मैं भी आपके परिवार से हूं आपको जो मॉस्क हो वो बोलिए।'

इसके बाद रीमा जैन 'आदर्श प्रधानमंत्री जी' की बातचीत की कोशिश करती हैं और अटकने लगती हैं। ये दावा ही मोदी फिल्मी स्टाइल में 'कैट' का है। ये दुखी सभी हंस रहे हैं.

इसके अलावा मोदी से मुलाकात के बाद तारा ने बताया कि वो बहुत नर्वस थे। प्रधानमंत्री जी ने राज कपूर को दिया इतना सम्मान. हमारी फैमिली को अनमोल समय दिया। ये बेहद खास दिन था. गपशप में बहुत मजा आया. मोदी ने बहुत ही मित्रतापूर्ण टिप्पणी की हमसे बात की। हम बहुत नर्वस थे लेकिन उन्होंने सभी को कंफर्टेबल फीलिंग दी।

करीना ने ऑटोग्राफ लिया

वहीं करीना कपूर ने अपने बच्चों के लिए मोदी से ऑटोग्राफ लिया था। सैफ नो सैफ ने कहा- मैं आपकी कहानी से मिला हूं. मुझे लगा कि आज मैं आपकी तीन जेनरेशन से मिलूंगा। तीसरी जेनरेशन क्यों नहीं लेकर आई। तो करीना ने कहा कि हम लाना चाहते थे। पर हो नहीं पाया. इसके अलावा करीना ने एक पेपर पर फिल्म और जेह का नाम ऑटोग्राफ से भी लिख लिया।

ये भी पढ़ें- रजनीकांत नेट वर्थ: 20 करोड़ का स्टैरी हॉल, 16.5 करोड़ का कार…ये हैं सुपरस्टार सुपरस्टार की सबसे बेकार चीजें

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
68 %
3.9kmh
96 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें